facebookmetapixel
Amagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभव

Twitter New Feature: एक ही ट्वीट में पोस्ट करें वीडियो, फोटो और GIF

Last Updated- December 11, 2022 | 2:03 PM IST

Edit बटन फीचर को रोलआउट करने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर निकाला है। इस नए फीचर के आने से अब यूजर एक ही ट्वीट में फोटो, वीडियो, GIF आदि मिक्स कर सकेंगे। 

Twitter ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके दी है। 

कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि “अब सभी Android और iOS यूजर्स GIF, वीडियो और इमेज को एक ट्वीट में मिक्स कर सकेंगे।“ इसके अलावा Twitter Support ने बताया की इस नए फीचर को कैसे यूज करना है। 

जानिए कैसे काम करेगा Twitter का नया फीचर

सबसे पहले यूजर अपनी ऐप पर जाएं और कंपोज ट्वीट सेक्शन में जाकर photo icon पर टैप करें। इसमें आप GIF इमेज, फोटो और वीडियो को एक साथ कंबाइन कर सकेंगे।

बता दें इससे पहले यूजर्स एक ट्वीट में या तो फोटो या फिर वीडियो को ही ऐड करने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन अब आसानी से तीनों ऑप्शंस को ऐड किया जा सकता है. ट्विटर का ये फीचर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर उपलब्ध है, जहां यूजर्स अपने फोटोज और वीडियोज को एक साथ एक पोस्ट में मिक्स कर सकते हैं.

First Published - October 6, 2022 | 3:02 PM IST

संबंधित पोस्ट