facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

Last Updated- June 07, 2023 | 5:03 PM IST
UPI payment

मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay ) ने बुधवार को ऐलान किया कि उसके यूजर अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के माध्यम से आधार के द्वारा UPI अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि गूगल पे की इस घोषणा के एक ही दिन पहले फोन पे (PhonePe) ने भी इसी तरह की सुविधा का ऐलान किया था। वे यूजर, जो आधार के माध्यम से UPI रजिस्टर कराना चाहते हैं उन्हें बस इतना सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और UIDAI के साथ रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर एक ही है यानी same है और उनका आधार, बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।

गूगल पे का यह नया फीचर 22 बैंकों के अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध होगा। ये 22 ऐसी बैंकें हैं जो UPI को वैलिडेट करने के लिए वर्तमान में आधार बेस्ड वन टाइम पासवर्ड को सपोर्ट करती हैं, यानी आधार के माध्यम से ओटीपी भेजती हैं। गूगल के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजर शारथ बुलुसु (Sharath Bulusu) ने कहा कि इस नए फीचर से यूजर्स को UPI एक्टिवेट करने में आसानी और सुविधा होगी।

बुलुसु ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह सुविधा भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए गहरी पैठ बनाने के हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगी। वर्षों से, हम देश में डिजिटल पेमेंट्स को तैयार रूप से अपनाने से बहुत खुश हैं, और यह सुविधा UPI इकोसिस्टम को और भी बढ़ावा देने में मदद करेगी।’

कैसे होगा आधार से UPI एक्टिवेट?

जैसे ही Google Pay यूजर ऐप इंस्टॉल करते हैं, उनके पास दो तरह का ऑप्शन होगा। पहला यह होगा कि वे डेबिट कार्ड से एक्टिवेट कर लें और दूसरा ऑप्शन आधार से सेलेक्शन का होगा। कंपनी ने कहा कि यह पेमेंट प्लेटफॉर्म (गूगल पे) आधार नंबर को स्टोर नहीं करेगा बल्कि यह सिर्फ NPCI के साथ आधार नंबर शेयर करके उसका प्रमाणीकरण करेगा।

Also read: BSNL को मोदी सरकार ने दी एक और संजीवनी, 89,047 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को मंजूरी

जो यूजर्स आधार के माध्यम से प्रमाणीकरण (authentication) पसंद करते हैं उन्हें प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने आधार नंबर के पहले छह नंबर दर्ज करने होंगे। फिर उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और उनके बैंक से ओटीपी मिल जाएगी जिसे यूजर्स को दर्ज करना होगा। इसके बाद, उनका संबंधित बैंक प्रोसेस को पूरा करेगा और यूजर्स अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं।

क्या होगा फायदा ?

UPI PIN सेट करने के बाद ग्राहक लेन-देन (ट्रांजैक्शन) करने या बैलेंस चेक करने के लिए Google Pay ऐप का उपयोग कर सकेंगे। एक बार जब यूजर आधार संख्या के पहले छह नंबर दर्ज करता है, तो इसे सत्यापन (validation) के लिए NPCI के माध्यम से UIDAI को भेजा जाता है। यह प्रोसेस यूजर्स के आधार नंबर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

First Published - June 7, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट