facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

Last Updated- June 07, 2023 | 5:03 PM IST
UPI payment

मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay ) ने बुधवार को ऐलान किया कि उसके यूजर अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के माध्यम से आधार के द्वारा UPI अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि गूगल पे की इस घोषणा के एक ही दिन पहले फोन पे (PhonePe) ने भी इसी तरह की सुविधा का ऐलान किया था। वे यूजर, जो आधार के माध्यम से UPI रजिस्टर कराना चाहते हैं उन्हें बस इतना सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और UIDAI के साथ रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर एक ही है यानी same है और उनका आधार, बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।

गूगल पे का यह नया फीचर 22 बैंकों के अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध होगा। ये 22 ऐसी बैंकें हैं जो UPI को वैलिडेट करने के लिए वर्तमान में आधार बेस्ड वन टाइम पासवर्ड को सपोर्ट करती हैं, यानी आधार के माध्यम से ओटीपी भेजती हैं। गूगल के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजर शारथ बुलुसु (Sharath Bulusu) ने कहा कि इस नए फीचर से यूजर्स को UPI एक्टिवेट करने में आसानी और सुविधा होगी।

बुलुसु ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह सुविधा भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए गहरी पैठ बनाने के हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगी। वर्षों से, हम देश में डिजिटल पेमेंट्स को तैयार रूप से अपनाने से बहुत खुश हैं, और यह सुविधा UPI इकोसिस्टम को और भी बढ़ावा देने में मदद करेगी।’

कैसे होगा आधार से UPI एक्टिवेट?

जैसे ही Google Pay यूजर ऐप इंस्टॉल करते हैं, उनके पास दो तरह का ऑप्शन होगा। पहला यह होगा कि वे डेबिट कार्ड से एक्टिवेट कर लें और दूसरा ऑप्शन आधार से सेलेक्शन का होगा। कंपनी ने कहा कि यह पेमेंट प्लेटफॉर्म (गूगल पे) आधार नंबर को स्टोर नहीं करेगा बल्कि यह सिर्फ NPCI के साथ आधार नंबर शेयर करके उसका प्रमाणीकरण करेगा।

Also read: BSNL को मोदी सरकार ने दी एक और संजीवनी, 89,047 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को मंजूरी

जो यूजर्स आधार के माध्यम से प्रमाणीकरण (authentication) पसंद करते हैं उन्हें प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने आधार नंबर के पहले छह नंबर दर्ज करने होंगे। फिर उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और उनके बैंक से ओटीपी मिल जाएगी जिसे यूजर्स को दर्ज करना होगा। इसके बाद, उनका संबंधित बैंक प्रोसेस को पूरा करेगा और यूजर्स अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं।

क्या होगा फायदा ?

UPI PIN सेट करने के बाद ग्राहक लेन-देन (ट्रांजैक्शन) करने या बैलेंस चेक करने के लिए Google Pay ऐप का उपयोग कर सकेंगे। एक बार जब यूजर आधार संख्या के पहले छह नंबर दर्ज करता है, तो इसे सत्यापन (validation) के लिए NPCI के माध्यम से UIDAI को भेजा जाता है। यह प्रोसेस यूजर्स के आधार नंबर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

First Published - June 7, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट