facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

TRAI 30 नवंबर की समयसीमा नहीं बढ़ाएगा, कमर्शियल संदेशों पर निगरानी होगी सख्त

इसके लिए शुरुआती समयसीमा 1 नवंबर थी।

Last Updated- November 22, 2024 | 11:16 PM IST
TRAI- ट्राई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) वाणिज्यिक संदेशों के मामले में अनिवार्य रूप से निगाह रखने के लिए 30 नवंबर की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाएगा। अधिकारियों ने यह संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि 13,000 से ज्यादा कारोबार दूरसंचार परिचालकों के पास अपनी श्रृंखला का पंजीकरण कर चुके हैं।

अगस्त में विनियामक ने यह अनिवार्य किया था कि कारोबारों या प्रमुख इकाइयों (पीई), जिनमें बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और वित्तीय संस्थान शामिल हैं, द्वारा जनता को भेजे गए सभी संदेश ऐसे होने चाहिए, जिन पर नजर रखी जा सके। हालांकि इसके लिए शुरुआती समयसीमा 1 नवंबर थी।

लेकिन पिछले महीने इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था, क्योंकि कारोबारों और पंजीकृत टेलीमार्केटर्स (आरटीएम) दोनों ने ही शिकायत की थी कि इतने कम समय से उन्हें तकनीकी सुधार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। इससे कारोबारों द्वारा आवश्यक लेन-देन और सेवा संदेश देने में संभावित व्यवधानों के संबंध में चिंताएं पैदा हुई थीं। लेकिन ट्राई ने कहा कि व्यवस्था लागू की जा चुकी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि दूरसंचार परिचालकों ने पहले मूल समयसीमा के मामले में व्यवधानों की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने अब इसका पालन करने की अपनी क्षमता के बारे में बताया है।’

First Published - November 22, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट