कोयला से लेकर हवाई अड्डा तक के कारोबार से जुड़े अदाणी समूह के लिए यह हफ्ता निवेशकों के मिलेजुले रुख से शुरू हुआ है। फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटाल एनर्जीज ने कहा कि वह अदाणी समूह में फिलहाल कोई नया निवेश नहीं करेगी लेकिन फ्लोरिडा की जीक्यूजी पार्टनर्स ने भरोसा जताते हुए कहा कि समूह में उसका निवेश बुनियादी तौर पर मजबूत बना हुआ है।
अमेरिका की एक जिला अदालत में अदाणी समूह के प्रवर्तक गौतम अदाणी और अन्य के खिलाफ पिछले हफ्ते रिश्वत देने एवं धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज होने के बाद निवेशकों की ये प्रतिक्रिया आई है। यह मामला अदाणी ग्रीन एनर्जी की परियोजनाओं से जुड़ा है। श्रीलंका, बांग्लादेश और केन्या में भी अदाणी समूह के निवेश परअनिश्चितता है।
टोटाल एनर्जीज ने अदाणी ग्रीन में अभी तक 3.2 अरब डॉलर निवेश किया है। उसने आज कहा कि जब तक अदाणी समूह के प्रवर्तक आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते हैं तब तक टोटाल एनर्जीज अदाणी समूह की कंपनियों में कोई नया निवेश नहीं करेगी।
टोटाल ने कहा कि उसे पिछले हफ्ते अमेरिकी अदालत द्वारा की गई सार्वजनिक घोषणा से अदाणी ग्रीन एनर्जी से संबंधित भ्रष्टाचार में अदाणी समूह के अधिकारियों की संलिप्तता का पता चला। उसने कहा कि वह अदाणी ग्रीन में अपने हितों की रक्षा के लिए समुचित उपाय पर विचार करेगी।
अदाणी ग्रीन में टोटाल की 19.75 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही अदाणी ग्रीन के साथ संयुक्त उपक्रम में तीन परियोजनाओं में उसकी 50 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल सितंबर तक टोटाल ने अदाणी ग्रीन में कुल 3.2 अरब डॉलर का निवेश किया है। टोटाल एनर्जीज का अदाणी टोटाल गैस में भी 37.4 फीसदी हिस्सेदारी है।
यह पहला मौका नहीं है जब टोटाल एनर्जीज ने अदाणी समूह की कंपनियों में अपने निवेश पर रोक लगाया है। फरवरी 2023 में टोटाल एनर्जीज ने घोषणा की थी कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर अदाणी समूह द्वारा स्वतंत्र समीक्षा का आदेश दिए जाने और सरकार द्वारा मामले की जांच के नतीजे जारी होने तक वह अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी के तहत निवेश नहीं करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में निवेश नहीं किया है मगर अदाणी ग्रीन के संयुक्त उपक्रमों में दो नया निवेश जरूर किया है।
टोटाल एनर्जीज ने यह भी कहा कि उसे कथित भ्रष्टाचार से संबंधित जांच के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। इस बारे में जानकारी के लिए टोटाल एनर्जीज को ईमेल किया गया मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया। विधि फर्मों के विशेषज्ञों ने कहा कि यदि आरोप साबित होते हैं तो क्षतिपूर्ति प्रावधान लागू हो सकता है।
व्हाइट ऐंड ब्रीफ्स साइडबार की सह-संस्थापक हुमेरा नियाजी ने कहा कि ऐसे क्षतिपूर्ति प्रावधानों को लागू करने को लेकर संदेह बना रहता है, खास तौर पर वैसे परिदृश्यों में जहां भागीदारों के बीच संबंध जारी रहते हैं। हालांकि टोटाल अन्य संस्थागत निवेशकों के साथ मिलकर कारोबार संचालन में सुधार लाने, साख और वित्तीय जोखिम कम करने तथा उपलब्ध कानूनी विकल्प तलाशने का उपाय कर सकती है।
खेतान लीगल एसोसिएट्स में पार्टनर और बेंगलूरु प्रमुख विवेक बाजोरिया ने कहा कि सौदे के समय निवेश दस्तावेज पर हस्ताक्षर वारंटी के आधार पर काम कर सकता है। इसका कोई भी उल्लंघन अनुबंध के कानून के आधार पर क्षतिपूर्ति के दावे का आधार बन सकता है। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद जीक्यूजी पार्टनर्स अदाणी समूह के लिए खेवनहार बनकर सामने आया था।
इस बार भी जीक्यूजी पार्टनर्स अदाणी समूह में अपने निवेश को लेकर आश्वस्त है। उसने अपने बयान में कहा कि भारतीय नियामक द्वारा किसी तरह की कार्रवाई की आशंका नहीं है और सरकार अदाणी का समर्थन करना जारी रखेगी क्योंकि अदाणी समूह देश में महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचा डेवलपर है।
जीक्यूजी ने कहा, ‘हमें लगता है कि हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अदाणी समूह की गहन समीक्षा को देखते हुए इसकी आशंका नहीं है कि भारतीय नियामक इस मामले में कार्रवाई करेंगे। हालांकि किसी भी घटनाक्रम पर हमारी नजर बनी रहेगी।’
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश अदाणी समूह के साथ बिजली आपूर्ति के 7 अनुबंधों की समीक्षा करने की योजना बनाई है। अदाणी पावर ने झारखंड की बिजली इकाई से बांग्लादेश को 1,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने का लंबी अवधि का करार किया हुआ है।
अदाणी समूह को श्रीलंका में भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। एक अमेरिकी एजेंसी ने अदाणी समूह को श्रीलंका में बंदरगाह विकसित करने के लिए 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश करने की सहमति जताई थी मगर अभी तक परियोजना की जांच-पड़ताल पूरी नहीं हुई है।
केन्या ने पिछले हफ्ते ही अदाणी समूह के साथ हवाई अड्डों के विकास के लिए किए गए दो सौदों को रद्द कर दिया है। टोटाल एनर्जीज की घोषणा के बाद अदाणी ग्रीन का शेयर 10 फीसदी लुढ़क गया मगर बाद में थोड़ा संभला और 8 फीसदी नीचे 967.65 पर बंद हुआ।