facebookmetapixel
डिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेयवैश्विक स्तर पर बढ़ रही गिफ्ट सिटी की लोकप्रियता, कायम हो रहा रुतबा: विशेषज्ञआर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों में बढ़ोतरी की और गुंजाइश: मार्क मैथ्यूजएआई मददगार तो है, लेकिन यह धन प्रबंधकों की जगह नहीं लेगा: शंकर शर्मा2025 में बाजार उबाऊ बना रहा, BFSI समिट में बोले मार्क मैथ्यूजडिलिवरी बाजार में पकड़ बना रही उबर कूरियर, त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछालसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जांच एजेंसियां मनमाने ढंग से वकीलों को तलब नहीं कर सकतीं

Cipla के लिए अपोलो संग बात कर रही टॉरंट, 1 अरब डॉलर तक का उधार लेने की योजना

भारत की इस तीसरी सबसे बड़ी दवा निर्माता की लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के सौदे का मूल्य सात अरब डॉलर तक हो सकता है।

Last Updated- September 19, 2023 | 9:54 PM IST
Cipla Q1 Results: Third largest pharmaceutical company recorded huge profit, shares made records Cipla Q1 Results: तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी ने दर्ज किया जबरदस्त मुनाफा, शेयरों ने बना दिए रिकॉर्ड

टॉरंट फार्मास्युटिकल सिप्ला की बोली के लिए रकम जुटाने के वास्ते एक अरब डॉलर तक का ऋण सुनिश्चित करने के लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। दो सूत्रों ने इस बातचीत के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि टॉरंट को अपनी इस बड़ी प्रतिस्पर्धी के लिए बोली लगाने के वास्ते वित्तीय सहायता के रूप में लगभग तीन अरब डॉलर से लेकर चार अरब डॉलर तक की रकम जुटाने की उम्मीद है। बर्नस्टीन के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि भारत की इस तीसरी सबसे बड़ी दवा निर्माता की लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के सौदे का मूल्य सात अरब डॉलर तक हो सकता है, जो संभवतः भारत का अब तक का सबसे बड़ा फार्मा सौदा होगा।

सूत्रों ने कहा कि टॉरंट सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स और बेन कैपिटल के साथ भी बातचीत कर रही है, जो एक कंसोर्टियम में उसके इक्विटी साझेदार बन सकते हैं और इस सौदे में संयुक्त रूप से 1.5 अरब डॉलर तक का योगदान कर सकती हैं।

First Published - September 19, 2023 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट