facebookmetapixel
Swiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगा

Navratna PSU को मिले 973 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; एक साल में दिया 95% रिटर्न

इन नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 (FY25) में 9,801 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Last Updated- December 23, 2024 | 6:38 PM IST
BEL Q4 results

नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 9 दिसंबर 2024 के बाद से 973 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 (FY25) में 9,801 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। नए कॉन्ट्रैक्ट्स में मेट्रो रेल के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, रडार, कम्युनिकेशन उपकरण, जैमर्स, अपग्रेडेड सबमरीन सोनार, सैटकॉम टर्मिनल्स, और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

कंपनी का मौजूदा ऑर्डर बुक FY25 के लिए 25,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य का केवल 40% है। BEL डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अपनी अलग-अलग प्रोडक्ट रेंज के लिए जानी जाती है, जिसमें रडार वॉर्निंग रिसीवर्स, नाइट विजन डिवाइस, लेजर रेंज फाइंडर्स और अन्य एडवांस प्रोडक्ट शामिल हैं।

सितंबर 2024 तिमाही (Q2FY25) में BEL ने 1,450.9 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल 35.2% की बढ़ोतरी है। हालांकि, इसी अवधि में कंपनी के कुल खर्च 6.7% बढ़कर 3,299.4 करोड़ रुपये हो गए।

स्टॉक परफॉरमेंस की बात करें तो सोमवार को BEL का स्टॉक बीएसई पर 1.15% बढ़कर ₹294.25 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 95% का रिटर्न दिया है। YTD आधार पर स्टॉक 70% बढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 5% की तेजी आई है। BEL का 52-सप्ताह का प्राइस रेंज ₹159.45 से ₹340.35 के बीच रहा है।

First Published - December 23, 2024 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट