facebookmetapixel
1 अप्रैल से पहले चारों नए श्रम कोड के नियम बन जाएंगे: श्रम सचिवबैजू रवींद्रन अदालत में पेश करेंगे ग्लास ट्रस्ट के खिलाफ अहम साक्ष्यकर्नाटक में CM की कुर्सी पर सियासी खेल तेज, राहुल गांधी करेंगे बैठकराम मंदिर के बाद अयोध्या की रफ्तार, सालाना 50 करोड़ पर्यटक पहुंचने की उम्मीदStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी सीमित रेंज में, SMID शेयरों में दबाव, VIX में 7% की गिरावट900 नए बेड जोड़ने की योजना! रेनबो हॉस्पिटल का भारत में अब तक का सबसे बड़े विस्तार का प्लानक्यों नाराज हैं स्टेनलेस स्टील निर्माता? सरकार और उद्योग आमने-सामनेTata Realty ने DBS बैंक से लिया 1,280 करोड़ रुपये का लोन₹437 करोड़ का बड़ा निवेश! लीला पैलेस ने पकड़ी दुबई के लक्जरी बाजार की राह39 करोड़ ग्राहकों को एयरटेल की चेतावनी- अपना पैसा बचाना है तो दूसरा खाता खोलें

RIL में एक और नरम तिमाही के दिख रहे आसार

ब्रोकरेज फर्म्स का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध लाभ में 1-13% की गिरावट हो सकती है

Last Updated- October 08, 2024 | 10:58 PM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के मामले में सितंबर 2024 में समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) एक और कमजोर तिमाही साबित हो सकती है, क्योंकि रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट आई है। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है।

ब्रोकरेज कंपनियों – आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक सिक्योरिटीज और नुवामा को इस बात की आशंका है कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में दर्ज किए गए लाभ में एक साल पहले के मुकाबले एक प्रतिशत से लेकर 13 प्रतिशत की गिरावट आएगी। विश्लेषकों के उपलब्ध अनुमानों के आधार पर इसी अवधि के दौरान राजस्व में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।

चार ब्रोकरेज फर्म – आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक सिक्योरिटीज और नुवामा को लगता है कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए लाभ में एक साल पहले की तुलना में एक प्रतिशत से 13 प्रतिशत की गिरावट आएगी। उपलब्ध विश्लेषक अनुमानों के आधार पर, इसी अवधि के लिए राजस्व में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।

नुवामा के विश्लेषकों ने कहा कि उन्हें ओ2सी (तेल से लेकर रसायन) श्रेणी में नरमी के कारण कंपनी के समेकित एबिटा में छह प्रतिशत की गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं। आंशिक रूप से इसकी भरपाई उपभोक्ता कारोबारों तथा तेल और गैस श्रेणी में मजबूत प्रदर्शन से की जा रही है।

ब्रोकरेज कंपनी को उम्मीद है कि ओ2सी कारोबार के मामले में एबिटा एक साल पहले की तुलना में 27 प्रतिशत कम होगा। ओ2सी आरआईएल की तेल से लेकर रसायन वाली श्रेणी है। तेल से लेकर दूरसंचार तक में कारोबार करने वाला यह समूह 14 अक्टूबर को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाला है।

अगर विश्लेषकों के अनुमान सही साबित होते हैं, तो आरआईएल के समेकित शुद्ध लाभ में गिरावट वाली यह लगातार तीसरी तिमाही होगी। जून 2024 में समाप्त तिमाही में आरआईएल के समेकित लाभ में एक साल पहले की तुलना में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। ब्लूमबर्ग की रायशुमारी में छह विश्लेषकों ने 2.39 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया और तीन विश्लेषकों ने 20,045 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय का अनुमान लगाया है।

पीएल कैपिटल के विश्लेषकों ने आरआईएल की एकल आधार वाली श्रेणी के बारे में बताया, जिसमें मुख्य रूप से ओ2सी कारोबार शामिल है। उनके अनुसार इसके रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट के आसार हैं और पेटकेम दबाव में रहेगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आरआईएल के सकल रिफाइनिंग मार्जिन में तिमाही आधार पर 0.8 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट का अनुमान लगाया है। हालांकि उम्मीद है कि उपभोक्ता कारोबार से ओ2सी के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी, लेकिन दो उपभोक्ता कारोबारों – खुदरा और दूरसंचार के परिणामों के संबंध में विश्लेषकों की अलग-अलग राय दिखाई दे रही है।

First Published - October 8, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट