कंपनी के शेयर के मूल्य में हालिया गिरावट के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस में 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली चीन की Ant Financial का मूल्य सोमवार को गिरकर 2,742 करोड़ रुपये रुपये रह गया है।
वित्तीय क्षेत्र की चीन की इस दिग्गज कंपनी ने साल 2015 के बाद से वन 97 कम्युनिकेशंस में निवेश किया था। 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा Paytm पेमेंट बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से एंट फिन की हिस्सेदारी के मूल्य में 45 प्रतिशत या 2,125 करोड़ रुपये की भारी गिरावट देखी गई है।
सोमवार को वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 422.6 रुपये पर बंद हुआ।
चीन की यह कंपनी एक साल के दौरान तीन किस्तों में 8,293 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है। इस तरह इस महीने की शुरुआत से वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमतों में आई गिरावट से उसने अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा बचा लिया।
सार्वजनिक रूप से दी गई सूचना के अनुसार अलीबाबा और Ant Financial ने साल 2015 से Paytm में 85.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। कंपनी ने नवंबर 2021 में वन 97 कम्युनिकेशंस के सूचीबद्ध होने के बाद शेयर बाजार में शेयर बेचना शुरू किया था।
वन 97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ 2,150 रुपये प्रति शेयर पर पेश किया गया था और Ant Financial ने साल 2023 की पहली तिमाही में 616 रुपये प्रति शेयर, दूसरी तिमाही में 755 रुपये प्रति शेयर और साल 2023 की तीसरी तिमाही में 856 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अपनी हिस्सेदारी छोड़ी थी। ब्लूमबर्ग से एकत्र किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।