facebookmetapixel
Defence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेक

Paytm में Ant Financial की हिस्सेदारी का मूल्य 45% गिरा, RBI की कार्रवाई के बाद बिकवाली तेज

Ant Financial ने Paytm में 9.89% हिस्सेदारी 2,742 करोड़ रुपये में बेची

Last Updated- February 12, 2024 | 10:26 PM IST
Paytm in talks with Zomato to sell its movie & event ticketing business

कंपनी के शेयर के मूल्य में हालिया गिरावट के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस में 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली चीन की Ant Financial का मूल्य सोमवार को गिरकर 2,742 करोड़ रुपये रुपये रह गया है।

वित्तीय क्षेत्र की चीन की इस दिग्गज कंपनी ने साल 2015 के बाद से वन 97 कम्युनिकेशंस में निवेश किया था। 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा Paytm पेमेंट बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से एंट फिन की हिस्सेदारी के मूल्य में 45 प्रतिशत या 2,125 करोड़ रुपये की भारी गिरावट देखी गई है।

सोमवार को वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 422.6 रुपये पर बंद हुआ।

चीन की यह कंपनी एक साल के दौरान तीन किस्तों में 8,293 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है। इस तरह इस महीने की शुरुआत से वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमतों में आई गिरावट से उसने अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा बचा लिया।

सार्वजनिक रूप से दी गई सूचना के अनुसार अलीबाबा और Ant Financial ने साल 2015 से Paytm में 85.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। कंपनी ने नवंबर 2021 में वन 97 कम्युनिकेशंस के सूचीबद्ध होने के बाद शेयर बाजार में शेयर बेचना शुरू किया था।

वन 97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ 2,150 रुपये प्रति शेयर पर पेश किया गया था और Ant Financial ने साल 2023 की पहली तिमाही में 616 रुपये प्रति शेयर, दूसरी तिमाही में 755 रुपये प्रति शेयर और साल 2023 की तीसरी तिमाही में 856 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अपनी हिस्सेदारी छोड़ी थी। ब्लूमबर्ग से एकत्र किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

First Published - February 12, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट