facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

वैकल्पिक ईंधन इंजन बनाने वाली इस कंपनी का राजस्व 22 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन निकट भविष्य को लेकर ब्रोकरों का सतर्क रुख

इसकी वजह सरकार का कम पूंजीगत व्यय, मूल्य निर्धारण का दबाव और निर्यात मांग में एकरूपता नहीं होना है। 

Last Updated- February 18, 2025 | 10:37 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Cummins India

कमिंस इंडिया ने दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के दौरान उम्मीद से बेहतर परिणाम दिया। डीजल और वैकल्पिक ईंधन इंजन की निर्माता कंपनी ने तिमाही के दौरान राजस्व में 22 प्रतिशत की उछाल दर्ज की। घरेलू प्रदर्शन के अलावा कई तिमाहियों के बाद निर्यात में भी सुधार हुआ। चुनिंदा क्षेत्रों में वृद्धि की बदौलत ऐसा हुआ। 

हालांकि ब्रोकरेज कंपनियां इसकी दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर सकारात्मक हैं। लेकिन कुछ ब्रोकरेज निकट भविष्य को लेकर सावधानी भरा रुख अपना रही हैं। इसकी वजह सरकार का कम पूंजीगत व्यय, मूल्य निर्धारण का दबाव और निर्यात मांग में एकरूपता नहीं होना है। 

राजस्व के प्रदर्शन को बिजली उत्पादन श्रेणी में अधिक बिक्री से मदद मिली जिसके इसके राजस्व में आधी से ज्यादा की हिस्सेदारी है। इस श्रेणी में यह तेजी डेटा सेंटर और मिशन-क्रिटिकल क्षेत्रों की मांग में उछाल के कारण आई। इसके अलावा सीपीसीबी 4+ पोर्टफोलियो की अच्छी मांग और स्थिर मूल्य निर्धारण की वजह से बिजली उत्पादन की बिक्री में 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

इलारा कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि सीपीसीबी 4+ की दिशा में बढ़ने से मूल्य निर्धारण में तेजी आई है। लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा आगामी तिमाहियों में मूल्य निर्धारण परिदृश्य पर असर डाल सकती है। ब्रोकरेज कंपनियों ने बिजली उत्पादन में संभावित मूल्य निर्धारण के दबाव, निर्यात में अनिश्चितता और सरकार के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार के कारण कम लक्ष्य मूल्य के साथ ‘संचय’ की रेटिंग दोहराई है।

ब्रोकरेज कंपनी के हर्षित कपाड़िया कंपनी की बाजार में अग्रणी ​स्थिति और उद्योग में अग्रणी मार्जिन के कारण दीर्घाव​धि के लिए सकारात्मक बने हुए हैं। औद्योगिक श्रेणी का राजस्व एक साल पहले की तिमाही क मुकाबले 24 प्रतिशत अ​धिक रहा और निर्माण, खनन और रेलवे में तेजी के कारण यह बढ़ा।

प्रमुख श्रे​णियों में सतत मांग के मद्देनजर कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में दो अंकों की वृद्धि के अपने अनुमान को बरकरार रखा है। कमिंस इंडिया ने वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों के दौरान सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत की उछाल के सा​थ निर्यात में सुधार देखा गया जिनका इसके राजस्व में 15 प्रतिशत का हिस्सा है। अलबत्ता कंपनी सतर्क है क्योंकि पश्चिम एशिया और लैटिन अमेरिका को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों में मांग कमजोर देखी जा रही है।

हालांकि कंपनी अमेरिका की ओर से शुल्क दरों में बदलाव के जोखिम का आकलन करने की प्रक्रिया में है, लेकिन वह चैनल मौजूदगी को बेहतर बनाने और अपनी महत्त्वपूर्ण श्रे​णियों ​के मिशन का विस्तार करते हुए नए बाजारों में विविध वैश्विक पोर्टफोलियो के लिए निवेश करने पर विचार कर रही है। 

आईआईएफएल रिसर्च का मानना ​​है कि अमेरिकी शुल्क के मसले को लेकर उम्मीद की किरण दिख सकती है। ब्रोकरेज की रेणु बैद पुगलिया के नेतृत्व में विश्लेषकों ने कहा, ‘हालांकि निर्यात में गिरावट आई है। लेकिन हम देख रहे हैं कि हाल में अमेरिकी शुल्क ढांचे ने भारत से सोर्सिंग को अपेक्षाकृत बेहतर हालात में ला दिया है।’

First Published - February 18, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट