इंडिया पेस्टीसाइड्स ने अपने आईपीओ की कीमत 290 रुपये-296 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच निर्धारित की है। यह आईपीओ 23 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। मंगलवार को प्रमुख निवेशकों के लिए शेयर आवंटित किए जाएंगे।
800 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 100 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 700 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। कंपनी इससे प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों पर करेगी।
इंडिया पेस्टीसाइड्स एक कृषि रसायन निर्माता कंपनी है। वित्त वर्ष 2021 में परिचालन से कंपनी के कुल राजस्व में निर्यात की भागीदारी 56.7 प्रतिशत रही। कंपनी की दो निर्माण इकाइयां हैं जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ और सैंडिला-हरदोई में स्थित हैं। ऐक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनैंशियल इस आईपीओ का प्रबंधन कर रहे निवेश बैंक हैं।
इंडिया पेस्टीसाइड्स का निर्गम आईपीओ बाजार के लिए बेहद व्यस्त सप्ताह के बाद आया है, जब 9,122 करोड़ रुपये की संयुक्त राशि के चार आईपीओ पेश किए गए। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बाजार में पैदा हुई अनिश्चितता ने कंपनियों को अपनी सूचीबद्घता योजनाएं टालने के लिए बाध्य किया था। हालांकि मई के बाद से हालात में आए बदलाव से कुछ कंपनियों को अपनी योजनाओं पर फिर से आगे बढऩे में मदद मिली है।