दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स के शुद्ध लाभ में 23.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। देश की सबसे बड़ी पेंट विनिर्माता कंपनी का लाभ घटकर 1,110 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसके सजावटी पेंट कारोबार (भारत) के वॉल्यूम में 1.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 8,522 करोड़ रुपये रही। मांग में नरमी के हालात के साथ-साथ कारोबार में गिरावट तथा त्योहारी सीजन के कमजोर रहने से राजस्व प्रभावित हुआ जिससे इसमें 6.1 प्रतिशत की गिरावट आई। सामान्य औद्योगिक और रिफिनिश श्रेणियों के कारण औद्योगिक कारोबार में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई जबकि इसके घरेलू सज्जा कारोबार को नेटवर्क विस्तार की प्रगति से लाभ मिला।
कंपनी ने बताया कि पश्चिमी एशिया में वृद्धि तथा प्रमुख एशियाई बाजारों में व्यापक आर्थिक हालात में सुधार के कारण अंतरराष्ट्रीय कारोबार के राजस्व में रुपये के लिहाज से पांच प्रतिशत और स्थिर मुद्रा में 17.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अमित सिंगले ने विज्ञप्ति में कहा, ‘तिमाही के दौरान पेंट उद्योग पर कमजोर मांग की स्थिति का असर जारी रहा, खास तौर पर शहरी केंद्रों में। हमने औद्योगिक समेत भारत में समूचे कोटिंग कारोबार में 6.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।’
वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 64.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान त्योहारी सत्र और छोटे व्यापारियों के बीच पीओएस भुगतान को अपनाने से डिजिटल भुगतान में तेजी आई। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 907 करोड़ रुपये था।