facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

एशियन पेंट्स के लाभ में 23% की गिरावट, इन्फीबीम एवेन्यूज के मुनाफे में 49 प्रतिशत का इजाफा

‘तिमाही के दौरान पेंट उद्योग पर कमजोर मांग की स्थिति का असर जारी रहा, खास तौर पर शहरी केंद्रों में।'

Last Updated- February 04, 2025 | 11:14 PM IST
Q3 Results:

दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स के शुद्ध लाभ में 23.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। देश की सबसे बड़ी पेंट विनिर्माता कंपनी का लाभ घटकर 1,110 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसके सजावटी पेंट कारोबार (भारत) के वॉल्यूम में 1.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 8,522 करोड़ रुपये रही। मांग में नरमी के हालात के साथ-साथ कारोबार में गिरावट तथा त्योहारी सीजन के कमजोर रहने से राजस्व प्रभावित हुआ जिससे इसमें 6.1 प्रतिशत की गिरावट आई। सामान्य औद्योगिक और रिफिनिश श्रेणियों के कारण औद्योगिक कारोबार में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई जबकि इसके घरेलू सज्जा कारोबार को नेटवर्क विस्तार की प्रगति से लाभ मिला।

कंपनी ने बताया कि पश्चिमी एशिया में वृद्धि तथा प्रमुख एशियाई बाजारों में व्यापक आर्थिक हालात में सुधार के कारण अंतरराष्ट्रीय कारोबार के राजस्व में रुपये के लिहाज से पांच प्रतिशत और स्थिर मुद्रा में 17.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अमित सिंगले ने विज्ञप्ति में कहा, ‘तिमाही के दौरान पेंट उद्योग पर कमजोर मांग की स्थिति का असर जारी रहा, खास तौर पर शहरी केंद्रों में। हमने औद्योगिक समेत भारत में समूचे कोटिंग कारोबार में 6.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।’

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 64.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान त्योहारी सत्र और छोटे व्यापारियों के बीच पीओएस भुगतान को अपनाने से डिजिटल भुगतान में तेजी आई। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 907 करोड़ रुपये था।

First Published - February 4, 2025 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट