facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

पूरे वर्ष में दो अंक की वृ​द्धि दर में सफल रहेगी कंपनी, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के CEO ने कहा- दर्ज की गई मजबूत बिक्री

हम अपने EV सेगमेंट को 40-50 लाख रुपये दायरे से नीचे लाने की जल्दबाजी में नहीं हैं

Last Updated- June 22, 2023 | 11:42 PM IST
Mercedes-Benz

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले तीन महीनों में मजबूत बिक्री दर्ज की। उसने दो बार कीमतें बढ़ाईं, और SL 55 AMG समेत कई नए वाहन पेश किए। सोहिनी दास के साथ बातचीत में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) संतोष अय्यर ने यह बताया कि किस तरह से बढ़ती मांग ने जर्मनी से ज्यादा CBUआवंटन के लिए बाध्य किया। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

पहली तिमाही की मजबूत बिक्री के बाद आपको छमाही आंकड़ों से क्या उम्मीद है?

जनवरी-मार्च तिमाही में, हमने 4,697 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो 17 प्रतिशत की वृद्धि है और हम जुलाई में छमाही आंकड़े जारी करेंगे। हमें भरोसा है कि अप्रैल-जून की तिमाही में हम दो अंक की वृद्धि दर्ज करेंगे। हमें उम्मीद है कि हम पूरे वर्ष के लिए दो अंक की वृ​द्धि दर बरकरार रखेंगे। यह हमारे लिए एक अन्य रिकॉर्ड वर्ष साबित हो सकता है। पिछला वर्ष हमारे इतिहास में पहले ही सबसे अच्छा वर्ष साबित हो चुका है।

आपने टॉप-ऐंड-व्हीकल्स पर ध्यान केंद्रित किया है। भविष्य में कैसी रणनीति रहेगी?

बिक्री बेहद उत्साहजनक है। हमारी करीब 25 प्रतिशत बिक्री टॉप-ऐंड-व्हीकल्स (TEV) से आती है, जिनमें सुपर-लक्जरी कारें शामिल हैं। हम वर्ष में 10 नई पेशकशें करेंगे और इनमें से ज्यादातर TEV रेंज में होंगी। हमने वर्ष की शुरुआत ई केब्रियोलेट के साथ की है और GT 63 AMG को पेश किया, जिसके बाद A 45 और G-Wagon को उतारा, और आज SL 55 AMG को पेश किया है। हम टीईवी सेगमेंट को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हैं।

क्या एंट्री लेवल कार बिक्री में कमजोरी आई है?

एंट्री लेवल लक्जरी कार सेगमेंट के लिए्र हम अपनी उत्पाद उपलब्धता पर निर्भर हैं। हमारे पोर्टफोलियो में सर्वा​धिक बिक्री वाली GLC कार जनवरी से अब तक उपलब्ध नहीं है। वर्ष की तीसरी तिमाही में हम नई GLC पेश करेंगे। ए क्लास वर्ष में दो महीने तक उपलब्ध नहीं थी, क्योंकि हमने इसे हटा दिया और अब नए संस्करण की तैयारी में हैं। वर्ष के शुरू में कुछ समस्याएं पैदा हुई थीं, लेकिन मेरा मानना है कि दूसरी छमाही में हम इन दो वाहनों के संदर्भ में कुछ सुधार देखेंगे। लेकिन, हमारा ध्यान मुख्य रूप से टीईवी पर रहेगा।

आपने उत्पादन में तेजी लानी शुरू की है। इससे पिछले बकाया ऑर्डरों को पूरा करने में कितनी मदद मिल रही है?

हमने अपने प्लांट में दूसरी पारी में उत्पादन शुरू किया है, और दूसरी तिमाही के आंकड़ों पर इसका असर दिखना चाहिए। ऑर्डर बुक वर्ष के शुरू के 5000 से घटकर अब 3500 पर रह गई है। दूसरी पारी में कामकाज से हमारी क्षमता दोगुनी नहीं हुई है, लेकिन इसमें कुछ सुधार आया है। एक मुख्य समस्या कलपुर्जों की उपलब्धता से जुड़ी हुई है। यदि हमारे पास पर्याप्त आपूर्ति व्यवस्था हो तो हम तीसरी पारी में भी परिचालन शुरू कर सकते हैं।

Also read: HDFC मर्जर से लार्ज-कैप फंडों पर बढ़ेगा दबाव, फंड मैनेजरों लिए बढ़ सकती है चुनौती

क्या आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी समस्या से लागत बढ़ रही है?

इस साल हमने दो बार कीमतें बढ़ाईं। जनवरी में कीमतों में 2-4 प्रतिशत और अप्रैल में 5 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई। ऐसा मुख्य तौर पर यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट और उत्पादन लागत वृद्धि की वजह से किया गया।

Also read: Go First को 12.2 करोड़ डॉलर अतिरिक्त फंड की जरूरत, जुलाई में 78 उड़ानें भरने की कंपनी बना रही योजना

वर्ष 2027 तक EV से 25 प्रतिशत बिक्री के लक्ष्य के बारे में आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

हमने अपने EV के लिए टॉप-ऐंड कारों से शुरुआत की है। हमारे पास EQS और EQB हैं। हम अपने EV सेगमेंट को 40-50 लाख रुपये दायरे से नीचे लाने की जल्दबाजी में नहीं हैं।

First Published - June 22, 2023 | 9:07 PM IST

संबंधित पोस्ट