facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर सभी के सुझाव पर होगा विचार: ट्राई

ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का बयान इस बहस के एक दिन बाद आया है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाए या नहीं।

Last Updated- October 16, 2024 | 10:04 PM IST
Musk, TATA, Mittal and Amazon on one side, Ambani on the other for satellite spectrum

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने कहा है कि वह उपग्रह (सैटेलाइट) स्पेक्ट्रम पर सभी पक्षों की टिप्पणियों पर विचार करेगा। मगर उसने यह भी साफ किया है कि इस विषय पर वह अपना परामर्श पत्र वापस नहीं लेगा।

ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) में संवाददाताओं से इतर बातचीत में ये बातें कहीं। लाहोटी का बयान इस बहस के एक दिन बाद आया है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाए या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘परामर्श पत्र पर हमें कई विचार, सुझाव और तथ्य मिल रहे हैं। ट्राई के पास ऐसी प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं। इसके बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंचते हैं। ट्राई का जो भी विचार होता है, वह सार्वजनिक किया जाता है।‘

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मंगलवार को कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि सभी उपग्रह संचार प्रदाता कंपनियां भी उन कानूनी शर्तों का पालन करें जिनका दूरसंचार कंपनियां करती हैं। उनके लिए भी लाइसेंस फीस का भुगतान और स्पेक्ट्रम खरीदारी आदि शर्ते वैसी ही होनी चाहिए। इस बीच, रिलायंस जियो ने ट्राई से उपग्रह संचार (सैटेलाइट कम्युनिकेशन) पर संशोधित पत्र लाने का अनुरोध किया है।

जियो का आरोप है कि मौजूदा पत्र में उपग्रह और स्थलीय सेवाओं के बीच समान अवसर सुनिश्चित करने के प्रमुख बिंदु को नजरअंदाज किया गया है। उसने उपग्रह ब्रॉडबैंड स्पैक्ट्रम आवंटन की सरकार की सिफारिशों का विरोध किया।

मित्तल की ताजा टिप्पणी से यह बहस शुरू हो गई कि कहीं वह स्थलीय स्पेक्ट्रम की तरह ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की सरकार की नीलामी का सुझाव तो नहीं दे रहे हैं। अब तक रिलायंस जियो उपग्रह स्पेक्ट्रम की नीलामी पर जोर देती रही है जबकि भारती एयरटेल इसका विरोध करती रही थी। हालांकि, मंगलवार को बाद में जारी एक बयान में एयरटेल ने कहा कि कंपनी अपने इस रुख पर कायम है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन होना चाहिए।

पिछले महीने आए ट्राई के मशविरा पत्र में सुझाया गया था कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम शुल्कों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से जोड़ा जाएगा ताकि स्पेक्ट्रम शुल्क दूरसंचार कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के अनुरूप ही रहे। मशविरा पत्र में कहा गया है कि इससे कंपनी की भुगतान क्षमता के अनुसार वित्तीय बोझ निर्धारित हो पाएगा।

First Published - October 16, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट