facebookmetapixel
सोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैंTCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोन

TCS को BSNL से मिला ₹2,903 करोड़ का नया 4G ऑर्डर, 18,685 साइट्स पर होगा काम

TCS ने एक फाइलिंग में कहा कि BSNL जल्द ही इस ऑर्डर के लिए विस्तृत पर्चेज ऑर्डर जारी करेगा, बशर्ते सभी शर्तें, नियम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरे हो जाएं।

Last Updated- May 21, 2025 | 7:03 PM IST
TCS Q2 results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार को बताया कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से करीब 2,903 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। इसमें टैक्स भी शामिल है। यह ऑर्डर 4G मोबाइल नेटवर्क की प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और सालाना मेंटेनेंस के लिए है। 

TCS ने एक फाइलिंग में कहा कि BSNL जल्द ही इस ऑर्डर के लिए विस्तृत पर्चेज ऑर्डर जारी करेगा, बशर्ते सभी शर्तें, नियम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरे हो जाएं। यह ऑर्डर 18,685 BSNL साइट्स के लिए है।

पहले का 15,000 करोड़ का प्रोजेक्ट और नई चुनौतियां

TCS को पहले ही BSNL से 15,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिल चुका है, जिसमें डेटा सेंटर और 4G साइट्स बनाने के साथ-साथ 5G इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखने का काम शामिल है। लेकिन अब इस पुराने ऑर्डर से होने वाली कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है, जिससे TCS को अपने प्रमुख बाजारों में ग्रोथ की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

TCS के सीईओ के. कृतिवासन ने जनवरी में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में एनालिस्ट्स से कहा था, “BSNL से होने वाली कमाई में कमी एक चुनौती हो सकती है, लेकिन हमें भरोसा है कि हम इसका ज्यादातर हिस्सा दूसरी जगहों से पूरा कर लेंगे। हम देश और विदेश दोनों में नए मौके तलाश रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि BSNL के पिछले प्रोजेक्ट का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसके चलते उससे होने वाली कमाई अब धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

Also Read: घाटे में डूबी Tata Teleservices को टाटा संस दे सकती है आर्थिक मदद, कंपनी पर ₹19,256 करोड़ का है AGR बकाया 

उन्होंने कहा, “यह कमी चौथी तिमाही या अगली तिमाही से शुरू हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि चौथी तिमाही से ही इसका असर दिखने लगेगा।”

BSNL का लक्ष्य है कि वह जून तक देशभर में 1 लाख 4G टावर लगाए, ताकि टेलिकॉम मार्केट में अपनी खोई हुई जगह को फिर से हासिल कर सके। पिछले कुछ सालों में वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो ने इस मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

5G अपग्रेड और तेजस नेटवर्क्स का योगदान

TCS के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर सेक्सरिया ने जनवरी में एनालिस्ट्स को बताया था कि BSNL ने 5G अपग्रेड के लिए एक रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया है। उन्होंने कहा, “हमने 4G प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया है, इसलिए हम इसके लिए क्वालिफाई करते हैं। हम इस नए RFP में हिस्सा लेंगे।”

इसके अलावा, टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी तेजस नेटवर्क्स (TNL) ने एक अलग फाइलिंग में बताया कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए TCS को 1,525.23 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) के रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और अन्य उपकरण सप्लाई करेगी। तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में इस खबर के बाद 3.16 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह बीएसई पर 746.50 रुपये पर बंद हुआ। तेजस नेटवर्क्स वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती है और टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर फोकस करती है। इसके कैरियर-क्लास प्रोडक्ट्स 75 से ज्यादा देशों में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, यूटिलिटीज, सरकार और डिफेंस नेटवर्क्स द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं।

First Published - May 21, 2025 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट