facebookmetapixel
राम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत है

घाटे में डूबी Tata Teleservices को टाटा संस दे सकती है आर्थिक मदद, कंपनी पर ₹19,256 करोड़ का है AGR बकाया

सूत्रों के मुताबिक, टाटा संस ने बकाया चुकाने के लिए एक सपोर्ट लेटर जारी किया है, जिसमें कंपनी को वित्तीय मदद देने का भरोसा दिया गया है।

Last Updated- May 21, 2025 | 5:14 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड को अपनी घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड को वित्तीय सहायता देनी पड़ सकती है। टाटा टेलीसर्विसेज पर भारत सरकार का 19,256 करोड़ रुपये का समायोजित सकल राजस्व (AGR) और अन्य बकाया है। कंपनी की वित्तीय स्थिति कमजोर होने के कारण वह इस भारी-भरकम राशि का भुगतान करने में असमर्थ है। सूत्रों के मुताबिक, टाटा संस ने बकाया चुकाने के लिए एक सपोर्ट लेटर जारी किया है, जिसमें कंपनी को वित्तीय मदद देने का भरोसा दिया गया है।

ALSO READ: Leela Hotels IPO: देशभर में कई होटल्स चलाती है ये कंपनी, अगले हफ्ते खुल रहा IPO, प्राइस बैंड हुआ तय; चेक करें डिटेल्स

टाटा टेलीसर्विसेज की नेट वर्थ अभी -17,876 करोड़ रुपये है, और कंपनी भारी घाटे में चल रही है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टाटा टेलीसर्विसेज, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की AGR बकाया पर ब्याज, जुर्माना और ब्याज पर जुर्माने को माफ करने की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने इसे “गलत” बताते हुए कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को राहत के लिए सरकार से संपर्क करना होगा।

चार साल की मोहलत खत्म होने का दबाव

केयर रेटिंग्स ने पिछले साल जून में अपनी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी थी कि टाटा टेलीसर्विसेज को मार्च 2026 में चार साल की मोहलत खत्म होने के बाद AGR से जुड़ी देनदारियों का सामना करना पड़ेगा। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में सरकार की टेलीकॉम राहत पैकेज का लाभ उठाया था, जिसके तहत AGR बकाया का भुगतान टाला गया था। 31 मार्च 2024 तक कंपनी ने अपनी पूरी देनदारी को मान्यता दी थी, जिसमें ब्याज सहित 17,830 करोड़ रुपये शामिल थे। इसमें टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के 3,367 करोड़ रुपये और टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (TTSL) के 14,463 करोड़ रुपये शामिल थे। मार्च 2025 तक यह राशि बढ़कर 19,256 करोड़ रुपये हो गई है।

टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने वायरलेस टेलीफोन कारोबार को भारती एयरटेल को बेच दिया था, और टाटा संस ने कंपनी के सभी बैंक लोन्स का भुगतान किया था। साथ ही, अपने पूर्व इक्विटी पार्टनर एनटीटी डोकोमो की हिस्सेदारी भी वापस खरीदी थी। टाटा समूह ने हमेशा अपने सभी बकाया चुकाने की प्रतिष्ठा बनाए रखी है। FY25 के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को 3,626 करोड़ रुपये की आय पर 994 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। टाटा संस ने जून 2019 तक टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज में 46,595 करोड़ रुपये का निवेश किया था और जरूरत पड़ने पर वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

First Published - May 21, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट