प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Reliance Jio Q4 Results: भारत के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर रिलायंस JIO ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे की घोषणा कर दी। चौथी तिमाही में कंपनी ने 25.7% की सालाना (Y-o-Y) बढ़ोतरी के साथ 7,022 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह बढ़ोतरी जुलाई की शुरुआत में लागू किए गए हाई टैरिफ की वजह से हुई। पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2.34% बढ़ा।
JIO की सालाना मुनाफा बढ़ोतरी दर ने पिछले तीन तिमाहियों में 26%, 23.4%, 11.7% और 12% की गति को बनाए रखा। इस वजह से चौथी तिमाही में प्रति यूजर्स औसत राजस्व (ARPU) 206.2 रुपये हो गया, जो तीसरी तिमाही में 203.3 रुपये था। इससे पहले दूसरी तिमाही में ARPU चार तिमाहियों की गिरावट के बाद 191.5 रुपये तक पहुंचा था। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में ARPU 13.4% अधिक रहा। कंपनी ने इस बढ़ोतरी का श्रेय टैरिफ बढ़ोतरी के प्रभाव और ग्राहकों को दिया, हालांकि तिमाही में कम दिन होने की वजह से आंशिक रूप से असर पड़ा।
चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 17.7% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 33,986 रुपये करोड़ रहा। इससे पहले की तीन तिमाहियों में राजस्व में 19.4%, 18% और 12.8% की बढ़ोतरी हुई थी। JIO प्लेटफॉर्म्स का ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (Ebitda) इस तिमाही में रिकॉर्ड 17,016 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 18.5% अधिक है।
JIO ने बताया कि 191 मिलियन ग्राहक JIO के 5G नेटवर्क पर आ चुके हैं और वे JIO के वायरलेस डेटा ट्रैफिक का 45% हिस्सा बनाते हैं। यह आंकड़ा पिछली तिमाहियों में 40%, 34%, 31% और 28% था। JIO के 5G यूजर्स अब चीन के बाहर किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर की सबसे बड़ी 5G ग्राहक संख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसका मतलब है कि 45% डेटा यूजर्स को फ्री में दिया जा रहा है, क्योंकि JIO 5G ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता। JIO के नेतृत्व ने शुक्रवार को कहा कि इस बढ़ते अंतर को भविष्य में संबोधित करना होगा।
कुल मिलाकर, चौथी तिमाही के अंत में JIO प्लेटफॉर्म्स के पास 488.2 मिलियन यूजर्स थे, जो तीसरी तिमाही के अंत में 482.1 मिलियन थे। कंपनी ने इस तिमाही में 6.1 मिलियन ग्राहक जोड़े, जो तीसरी तिमाही में 3.3 मिलियन की बढ़ोतरी से काफी अधिक है। दूसरी तिमाही में टैरिफ बढ़ोतरी के बाद JIO ने 10.9 मिलियन ग्राहक खो दिए थे। इससे पहले, कंपनी ने लगातार सात तिमाहियों तक ग्राहक बढ़ोतरी दर्ज की थी।
रिलायंस JIO इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश एम. अंबानी ने कहा, “JIO बड़े पैमाने पर AI इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं को सक्षम करने पर काम कर रहा है, जो JIO की सभी सेवाओं के लिए काम करेगा।”
नेटवर्क पर यूजर की सक्रियता मजबूत रही, जिसमें कुल डेटा और वॉयस ट्रैफिक में सालाना आधार पर क्रमशः 19.6% और 3.5% की बढ़ोतरी हुई। JIO यूजर्स की प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 33.6 GB प्रति माह हो गई, जो प्रतिदिन 1GB से अधिक है।