facebookmetapixel
EPFO के बाहर हजारों पेंशनधारकों का विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने की मांग कीEPFO ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 100% निकासी को मिली मंजूरी, अब आसानी से बचत के पैसे निकाल सकेंगेसोना-चांदी में निवेश से पहले जरूर जानें – ETFs पर कैसे वसूला जाएगा टैक्ससितंबर में SIP निवेश ₹29,361 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या कहते हैं एक्सपर्टएक पिता को अपने बच्चों की जिम्मेदारी कब तक उठानी होगी? हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले ने छेड़ी बहसDiwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा US

फीचर फोन के सामने नई चुनौती, दूरसंचार विभाग के नए फरमान से बढ़ी मैन्युफैक्चरर्स की चिंता

ICEA इस मसले को दूरसंचार विभाग के सामने रख सकता है। ICEA का कहना है कि इस कदम से छोटे भारतीय ब्रांड कमजोर हो सकते हैं, जिनकी फीचर फोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है।

Last Updated- September 24, 2024 | 10:13 PM IST
New challenge in front of feature phones, concern of manufacturers increased due to new order of Department of Telecommunications फीचर फोन के सामने नई चुनौती, दूरसंचार विभाग के नए फरमान से बढ़ी मैन्युफैक्चरर्स की चिंता

दूरसंचार विभाग की ओर से जारी एक नई अधिसूचना ने मोबाइल फोन विनिर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है। विभाग ने 17 सितंबर को जारी अधिसूचना में देश में बिकने वाले सभी फीचर मोबाइल फोन में आपातकालीन संदेशों के लिए हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ चार अन्य भाषाओं में ‘ऑटो रीड आउट’ (स्वतः पढ़ने की) सुविधा अनिवार्य करने के लिए कहा है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में करीब 23 करोड़ फीचर फोन ग्राहक हैं, जिनमें से ज्यादातर 2जी सेवाओं पर आधारित हैं। कैलेंडर वर्ष 2023 में 6 करोड़ फीचर फोन बेचे गए थे और इस साल इसकी बिक्री संख्या घटकर 5.5 करोड़ रहने की संभावना है। लावा, आईटेल और नोकिया जैसी कंपनियों के फीचर फोन की सर्वाधिक बिक्री होती है।

मोबाइल फोन विनिर्माताओं के शीर्ष निकाय आईसीईए के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अधिकतर फीचर फोन में ऐसी जानकारियों को रखने के लिए पर्याप्त क्षमता (मेमरी) नहीं है जिनमें टेक्स्ट को ऑडियो में तब्दील करना और उसे विभिन्न भाषाओं में बदलना शामिल हो। ये सुविधा मौजूदा फीचर फोन में नहीं दी जा सकती है।

हालांकि सभी स्मार्टफोन और रिलायंस जियो जैसे 4जी फीचर फोन विनिर्माताओं के लिए ऐसी कोई समस्या नहीं है। उनके फोन में पर्याप्त मेमरी रहती है। मगर नए फीचर फोन हैंडसेटों में यह सुविधा देने से निश्चित तौर पर उनकी लागत बढ़ेगी, जिससे कीमतों में वृद्धि होगी। साथ ही इनके उत्पादन में भी थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि इनका डिजाइन फिर से तैयार करना पड़ेगा।

आईसीईए इस मसले को दूरसंचार विभाग के सामने रख सकता है। आईसीईए का कहना है कि इस कदम से छोटे भारतीय ब्रांड कमजोर हो सकते हैं, जिनकी फीचर फोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है।

विश्लेषकों का कहना है कि इससे 2जी ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो जैसे किफायती 4जी फीचर फोन को अपनाने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी (आपदा के बारे में जानकारी देने के लिए सेल प्रसारण सेवा) अधिनियम में एक संशोधन के जरिये कहा गया है कि ऐसे संदेश सभी भारतीय भाषाओं में प्राप्त होने चाहिए। भारत में किसी फीचर अथवा स्मार्टफोन की बिक्री नहीं हो पाएगी जिसमें ऐसा सपोर्ट नहीं होगा।

इसके अलावा, इसमें अलर्ट साउंड, वाइब्रेशन और लाइट को अनिवार्य तौर पर मानक परिस्थितियों में 30 सेकंड तक बरकरार रखना होगा और जब फोन सेट स्वतः संदेश पढ़ेंगे तो उस दौरान 15 सेकंड तक रखना होगा। इसी तरह भारत में वैसे किसी स्मार्टफोन अथवा फीचर फोन की बिक्री नहीं होगी, जिसमें भारतीय लहजे में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में संदेशों के ऑटो रीड आउट की सुविधा नहीं होगी।

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी विनिर्माताओं, कंपनियों, सॉफ्टवेयर डेवलपर अथवा विनिर्माण, आयात कारोबार में शामिल अथवा स्मार्टफोन या फीचर फोन के लिए ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कोई भी कंपनी जो इसे भारत में बेचना चाहती है उसे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा चार अन्य भारतीय भाषाओं में ऑटो रीड सुविधा देनी पड़ेगी।

First Published - September 24, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट