इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी फिसन ने स्थानीय स्तर पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित ‘स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल’ के डिजाइन व विनिर्माण के लिए संयुक्त उद्यम एमआईपीएचआई की स्थापना की है।
माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने नोएडा संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया है। शर्मा ने कहा, ‘फिसन एनएएनडी कंट्रोलर और एनएएनडी स्टोरेज प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है। हमने भारत में संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए उनके साथ साझेदारी की है, जिसमें माइक्रोमैक्स की 55 प्रतिशत और फिसन की 45 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।’
उन्होंने कहा कि कंपनी सर्वर के लिए स्टोरेज चिपसेट डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।