facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

Bharti Airtel Q4 Results: मार्च तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 31% फिसलकर 2,071 करोड़ रुपये रहा

Bharti Airtel Q4 Results: समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में एयरटेल का मुनाफा भी घटकर 7,460 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 में यह 8,345 करोड़ रुपये था।

Last Updated- May 14, 2024 | 11:12 PM IST
Bharti Airtel

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का कुल शुद्ध मुनाफा (Bharti Airtel Net Profit) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 31.1 प्रतिशत घटकर 2,071 करोड़ रुपये रह गया। मुनाफे में कमी अफ्रीकी देशों की मुद्राओं खास तौर पर नाइजीरिया का नाइरा कमजोर होने के कारण आई।

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,442.2 करोड़ रुपये था और चौथी तिमाही में वह 15.17 प्रतिशत कम रहा। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में एयरटेल का मुनाफा भी घटकर 7,460 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 में यह 8,345 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के साथ नए 4जी और 5जी ग्राहक अच्छी तादाद में जुड़ते रहे, जिसके कारण चौथी तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 37,599 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही के मुकाबले 4.41 प्रतिशत अधिक थी।

दूरसंचार कंपनियों के लिए प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) बहुत अहमियत रखताहै। जनवरी-मार्च 2023 के 193 रुपये के मुकाबले यह 8.2 प्रतिशत बढ़कर 209 रुपये हो गया। मगर अक्टूबर-दिसंबर 2023 के 208 रुपये के मुकाबले यह आंकड़ा केवल 1 रुपये अधिक रहा। यह आंकड़ा जियो के लिए 181.7 रुपये और वोडाफोन आइडिया के लिए 145 रुपये ही है।

चौथी तिमाही में भारत से एयरटेल का राजस्व साल भर पहले के मुकाबले 12.9 प्रतिशत बढ़कर 28,513 करोड़ रुपये रहा। आय में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला मोबाइल सेवा कारोबार भी 12.9 प्रतिशत बढ़ गया।

कंपनी के प्रबंध निदेश गोपाल विट्ठल ने नतीजों पर कहा, ‘नाइजीरिया की मुद्रा नाइरा में अवमूल्यन का असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा है। मगर हमने 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये एआरपीयू भी हासिल किया। ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने की हमारी लगातार कोशिश के कारण तिमाही में कंपनी की सेवा छोड़ने वाले ग्राहकों की संख्या 20 प्रतिशत कम हो गई।’

First Published - May 14, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट