facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

Bharti Airtel Q4 Results: मार्च तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 31% फिसलकर 2,071 करोड़ रुपये रहा

Bharti Airtel Q4 Results: समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में एयरटेल का मुनाफा भी घटकर 7,460 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 में यह 8,345 करोड़ रुपये था।

Last Updated- May 14, 2024 | 11:12 PM IST
Bharti Airtel

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का कुल शुद्ध मुनाफा (Bharti Airtel Net Profit) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 31.1 प्रतिशत घटकर 2,071 करोड़ रुपये रह गया। मुनाफे में कमी अफ्रीकी देशों की मुद्राओं खास तौर पर नाइजीरिया का नाइरा कमजोर होने के कारण आई।

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,442.2 करोड़ रुपये था और चौथी तिमाही में वह 15.17 प्रतिशत कम रहा। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में एयरटेल का मुनाफा भी घटकर 7,460 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 में यह 8,345 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के साथ नए 4जी और 5जी ग्राहक अच्छी तादाद में जुड़ते रहे, जिसके कारण चौथी तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 37,599 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही के मुकाबले 4.41 प्रतिशत अधिक थी।

दूरसंचार कंपनियों के लिए प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) बहुत अहमियत रखताहै। जनवरी-मार्च 2023 के 193 रुपये के मुकाबले यह 8.2 प्रतिशत बढ़कर 209 रुपये हो गया। मगर अक्टूबर-दिसंबर 2023 के 208 रुपये के मुकाबले यह आंकड़ा केवल 1 रुपये अधिक रहा। यह आंकड़ा जियो के लिए 181.7 रुपये और वोडाफोन आइडिया के लिए 145 रुपये ही है।

चौथी तिमाही में भारत से एयरटेल का राजस्व साल भर पहले के मुकाबले 12.9 प्रतिशत बढ़कर 28,513 करोड़ रुपये रहा। आय में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला मोबाइल सेवा कारोबार भी 12.9 प्रतिशत बढ़ गया।

कंपनी के प्रबंध निदेश गोपाल विट्ठल ने नतीजों पर कहा, ‘नाइजीरिया की मुद्रा नाइरा में अवमूल्यन का असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा है। मगर हमने 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये एआरपीयू भी हासिल किया। ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने की हमारी लगातार कोशिश के कारण तिमाही में कंपनी की सेवा छोड़ने वाले ग्राहकों की संख्या 20 प्रतिशत कम हो गई।’

First Published - May 14, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट