facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

दूरसंचार फर्मों को मिलेगी राहत!

Last Updated- December 12, 2022 | 1:16 AM IST

वित्तीय संकट से जूझ रहे दूरसंचार क्षेत्र को राहत देने के मकसद से केंद्र सरकार कंपनियों को इनविट और रीट के जरिये अपनी संपत्तियों के मुद्रीकरण के लिए प्रोत्साहित कर सकती है। कंपनियां रीट और इनविट के जरिये विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर सकती हैं तथा ऐसे निवेश पर सरकार की ओर से भरोसा दिया जा सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दे सकता है।
समझा जाता है कि दूरसंचार विभाग दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को वैश्विक निवेशक आकर्षित करने के लिए सुविधा पत्र मुहैया कराने के विकल्प पर कई बार चर्चा कर चुका है। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘दूरसंचार टावरों को रियल एस्टेट या बुनियादी ढांचा संपत्तियों की तरह माना जा सकता है। ऐसे में दूरसंचार कंपनियां इनविट और रीट के जरिये पूंजी जुटा सकती हैं। सुविधा पत्र निवेशकों के लिए भरोसे की तरह होगा कि कंपनी में उनका पैसा सुरक्षित है।’ 

अगर इस कदम को मंजूरी मिलती है तो संकटग्रस्त वोडाफोन आइडिया सहित सभी दूरसंचार फर्मों को इसका लाभ मिल सकता है। इस तरह का पत्र भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को जारी किया गया था ताकि वे बैंकों से कर्ज जुटा सकें।
उक्त अधिकारी ने कहा, ‘संपत्तियों के मुद्रीकरण के लिए सुविधा पत्र दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए जा सकते हैं।’ वोडाफोन आइडिया की खस्ताहाल वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस कवायद पर व्यापक चर्चा हुई है। मुद्रीकरण प्रस्ताव के अलावा दूरसंचार क्षेत्र को राहत देने के कई अन्य उपायों पर भी विचार किया जा रहा है। इनमें शुल्क के भुगतान की समयसीमा में ढील देने का प्रस्ताव भी शामिल है।
दूरसंचार फर्में सरकार को तिमाही में एक बार लाइसेंस शुल्क देती हैं मगर दूरसंचार विभाग अब साल में एक बार इक_ïे भुगतान की इजाजत दे सकता है। इससे कर्ज के बोझ तले दबी कंपनियों को आने वाली तिमाहियों में कुछ राहत मिल सकती है। इसके अलावा स्पेक्ट्रम संबंधित किस्तों के भुगतान को भी टालने का निर्णय लिया जा सकता है। 

सरकार यह भी चाहती है कि प्रवर्तक कंपनियां वोडा आइडिया में पूंजी निवेश करे, जिससे ऋणदाताओं को भरोसा मिलेगा कि प्रवर्तक कंपनी चलाने में दिलचस्पी रखते हैं। सरकार हमेशा से कहती रही है कि दूरसंचार क्षेत्र में दो कंपनियों का वर्चस्व नहीं होना चाहिए और किसी एक कंपनी को राहत नहीं मिलनी चाहिए। कुछ साल पहले तक भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कई कंपनियां थीं और विदेशी दूरसंचार कंपनियों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के बाद धीरे-धीरे ज्यादातर कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया। फिलहाल दूरसंचार उद्योग में तीन निजी कंपनियां- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया हैं। वोडाफोन आइडिया की स्थिति खराब है लेकिन प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल भी राहत के पक्ष में है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने हाल ही में कहा था कि तीन कंपनियां होने से ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

First Published - September 7, 2021 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट