facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेतों के बीच मजबूत हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआतTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकार

TCS का JLR की डिजिटल इकाई संग करार

TCS का JLR डिजिटल के साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना संबंध रहा है।

Last Updated- September 06, 2023 | 10:42 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जेएलआर की डिजिटल इकाई के साथ अगले पांच वर्षों के लिए 80 करोड़ पॉउंड (करीब एक अरब डॉलर) की रणनीतिक साझेदारी की है। इससे लक्जरी कार विनिर्माता को अपने आईटी ढांचे के आधुनिकीकरण में तेजी लाने और नए तकनीक आर्किटेक्चर के निर्माण में मदद मिलेगी, जो इसकी ‘रीइमेजिन’ रणनीति में सहायता करेगी।

टीसीएस का जेएलआर डिजिटल के साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना संबंध रहा है। इससे इस लक्जरी वाहन विनिर्माता को अपने विकास और नवाचार कार्यक्रम को बेहतर बनाने और आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।

इस नई साझेदारी के तहत टीसीएस ऐप्लिकेशन विकास और रखरखाव, उद्यम बुनियादी ढांचे का प्रबंधन, क्लाउड माइग्रेशन, साइबर सुरक्षा और डेटा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी।

टीसीएस ने कहा कि मुख्य आईटी परिचालन में बदलाव करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर और काम करने के नए तरीकों को अपनाकर यह ज्यादा चुस्त और व्यापक परिचालन मॉडल में सक्षम होगी। कंपनी ने कहा की आपूर्तिकर्ताओं के साथ तालमेल और बड़े स्तर की आर्थिक व्यवस्था के जरिये यह साझेदारी अगले पांच वर्षों के दौरान जेएलआर को पर्याप्त बचत प्रदान करेगी। इससे भविष्य में दोबारा निवेश करने के लिए मुक्त नकदी प्रवाह का रास्ता खुलेगा।

Also read: Tejas Networks को TCS से मिला 7000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर, 4G और 5G के उत्पाद करेगी सप्लाई

इस नए अनुबंध के अलावा टीसीएस वैश्विक स्तर पर विभिन्न बाजारों के अनुरूप आधुनिक लक्जरी ग्राहक अनुभव के अपने दृष्टिकोण में मदद के लिए जेएलआर के साथ साझेदारी कर रही है।

टीसीएस के कारोबार समूह प्रमुख (विनिर्माण) अनुपम सिंघल ने कहा कि हमें जेएलआर द्वारा उनके रणनीतिक साझेदार के रूप में चुने जाने पर खुशी है। यह उनके डिजिटल एस्टेट को प्रबंधित करने और उसके रूपांतरण में मदद करने तथा भविष्य के लिहाज से तैयार डिजिटल कोर बनाने के लिए है। यह उनकी रीइमेजिन रणनीति और ई-योजनाओं का समर्थन करेगा। यह वास्तव में एक द्वि-मॉडल वाली साझेदारी है।

जेएलआर के कार्यकारी निदेशक (उद्यम प्रदर्शन और गुणवत्ता) निगेल ब्लेंकिंसोप ने कहा कि विश्व स्तरीय साझेदारी करना और टाटा समूह का हिस्सा होने के लाभों को अधिकतम करना हमारी रीइमेजिन रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अनुरूप हम अपने डिजिटल रूपांतरण में तेजी लाने के लिए टीसीएस के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों का विस्तार करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

First Published - September 6, 2023 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट