facebookmetapixel
₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछेबीमा सेक्टर में कमाई का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी को बनाया टॉप पिकQ3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजेGold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेटEPFO का ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए नया नियम, पहचान अपडेट करना हुआ आसानBharat Coking Coal IPO: GMP 45% ऊपर, पहले ही दिन 8 गुना अप्लाई; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ?₹900 के आसपास मौका, ₹960 तक मिल सकती है उड़ान, एनालिस्ट ने इन 2 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहGST घटते ही बीमा पॉलिसियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, LIC ने मारी बाजी

TCS का JLR की डिजिटल इकाई संग करार

TCS का JLR डिजिटल के साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना संबंध रहा है।

Last Updated- September 06, 2023 | 10:42 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जेएलआर की डिजिटल इकाई के साथ अगले पांच वर्षों के लिए 80 करोड़ पॉउंड (करीब एक अरब डॉलर) की रणनीतिक साझेदारी की है। इससे लक्जरी कार विनिर्माता को अपने आईटी ढांचे के आधुनिकीकरण में तेजी लाने और नए तकनीक आर्किटेक्चर के निर्माण में मदद मिलेगी, जो इसकी ‘रीइमेजिन’ रणनीति में सहायता करेगी।

टीसीएस का जेएलआर डिजिटल के साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना संबंध रहा है। इससे इस लक्जरी वाहन विनिर्माता को अपने विकास और नवाचार कार्यक्रम को बेहतर बनाने और आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।

इस नई साझेदारी के तहत टीसीएस ऐप्लिकेशन विकास और रखरखाव, उद्यम बुनियादी ढांचे का प्रबंधन, क्लाउड माइग्रेशन, साइबर सुरक्षा और डेटा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी।

टीसीएस ने कहा कि मुख्य आईटी परिचालन में बदलाव करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर और काम करने के नए तरीकों को अपनाकर यह ज्यादा चुस्त और व्यापक परिचालन मॉडल में सक्षम होगी। कंपनी ने कहा की आपूर्तिकर्ताओं के साथ तालमेल और बड़े स्तर की आर्थिक व्यवस्था के जरिये यह साझेदारी अगले पांच वर्षों के दौरान जेएलआर को पर्याप्त बचत प्रदान करेगी। इससे भविष्य में दोबारा निवेश करने के लिए मुक्त नकदी प्रवाह का रास्ता खुलेगा।

Also read: Tejas Networks को TCS से मिला 7000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर, 4G और 5G के उत्पाद करेगी सप्लाई

इस नए अनुबंध के अलावा टीसीएस वैश्विक स्तर पर विभिन्न बाजारों के अनुरूप आधुनिक लक्जरी ग्राहक अनुभव के अपने दृष्टिकोण में मदद के लिए जेएलआर के साथ साझेदारी कर रही है।

टीसीएस के कारोबार समूह प्रमुख (विनिर्माण) अनुपम सिंघल ने कहा कि हमें जेएलआर द्वारा उनके रणनीतिक साझेदार के रूप में चुने जाने पर खुशी है। यह उनके डिजिटल एस्टेट को प्रबंधित करने और उसके रूपांतरण में मदद करने तथा भविष्य के लिहाज से तैयार डिजिटल कोर बनाने के लिए है। यह उनकी रीइमेजिन रणनीति और ई-योजनाओं का समर्थन करेगा। यह वास्तव में एक द्वि-मॉडल वाली साझेदारी है।

जेएलआर के कार्यकारी निदेशक (उद्यम प्रदर्शन और गुणवत्ता) निगेल ब्लेंकिंसोप ने कहा कि विश्व स्तरीय साझेदारी करना और टाटा समूह का हिस्सा होने के लाभों को अधिकतम करना हमारी रीइमेजिन रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अनुरूप हम अपने डिजिटल रूपांतरण में तेजी लाने के लिए टीसीएस के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों का विस्तार करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

First Published - September 6, 2023 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट