देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि जबरदस्त बिखड़ाव वाले वैश्विक आईटी सेवा बाजार में कंपनी पिछले दशक के दौरान बाजार की वृद्धि के मुकाबले दोगुनी रफ्तार हासिल करने में सफल रही। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि टीसीएस 1.6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ वैश्विक स्तर पर आईटी सेवा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में शामिल है और कंपनी ने बाजार के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘आपकी कंपनी नए प्रौद्योगिकी चक्र की शुरुआत के साथ ही वृद्धि के जबरदस्त अवसरों को देख रही है। कंपनी का मानना है कि उसकी विशेष दक्षता, सहयोग एवं समाधान केंद्रित दृष्टिकोण उसे ग्राहकों के लिए पसंदीदा प्रौद्योगिकी बदलाव भागीदार बनाता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि बीते वर्ष के दौरान एक महत्त्वपूर्ण बदलाव दिखा जो आगामी वर्षों के दौरान एंटरप्राइज द्वारा प्रौद्योगिकी की खपत और टीसीएस की सेवाओं के लिए मांग पर उल्लेखनीय प्रभाव डालेगा।
टीसीएस ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 9.2 अरब डॉलर का टीसीवी दर्ज किया जो उसके लिए अब तक का सर्वाधिक है। पूरे साल के दौरान कंपनी की ऑर्डर बुकिंग सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 31.6 अरब डॉलर हो गई। दमदार ऑर्डर बुक के साथ टीसीएस ने जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद के साथ वित्त वर्ष 2022 में प्रवेश किया है।
टीसीएस के सीईओ एवं एमडी राजेश गोपीनाथ ने कहा कि कंपनी वृद्धि की दमदार रफ्तार के साथ वित्त वर्ष 2022 में प्रवेश कर रही है और भविष्य में वृद्धि की काफी संभावनाएं दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धि को दमदार ऑर्डर बुक और संभावित सौदों से रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हम प्रौद्योगिकी में बदलाव देख रहे हैं जिसकी शुरुआत बहुवर्षीय प्रौद्योगिकी उन्नयन चक्र के साथ हुई है। इससे नई प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित अवसरों में लगातार विस्तार हो रहा है।’