facebookmetapixel
Swiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगा

TCS ने वेतन बढ़ोतरी पर नहीं लिया फैसला, आर्थिक अनिश्चितता और डील में देरी बनी वजह

राजस्व के लिहाज से देश की सबसे बड़ी आईटी फर्म टीसीएस वेतन बढ़ोतरी का समय और कितनी वेतन बढ़ोतरी होगी, इस बारे में जानकारी तब देगी जब स्थिति में सुधार होगा।

Last Updated- July 10, 2025 | 10:44 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कहा है कि उसने अभी यह फैसला नहीं लिया है कि अपने कर्मचारियों के वेतन में कब से बढ़ोतरी करेगी क्योंकि पहली तिमाही में आर्थिक अनिश्चितताएं गहरा गई हैं, जिससे सौदा पूरा करने में अक्सर देर हो रही है और राजस्व में गिरावट आई है। राजस्व के लिहाज से देश की सबसे बड़ी आईटी फर्म टीसीएस वेतन बढ़ोतरी का समय और कितनी वेतन बढ़ोतरी होगी, इस बारे में जानकारी तब देगी जब स्थिति में सुधार होगा।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मानव संसाधन प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वेतन बढ़ोतरी पर हमने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। जब हम फैसला ले लेंगे तब इसकी जानकारी दी जाएगी। टीसीएस में मानव संसाधन प्रमुख के तौर पर लक्कड़ की यह आखिरी तिमाही होगी। टीसीएस द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने में असमर्थता (जो उद्योग में दुर्लभ है) उन चुनौतियों को रेखांकित करती है, जिनका सामना कंपनियां भू-राजनीतिक संघर्षों, आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं और चल रहे व्यापार सौदों के कारण कर रही हैं और इन पर निवेशक कड़ी नजर रख रहे हैं।

Also Read: Smartworks IPO: ₹600 करोड़ जुटाने निकली स्मार्टवर्क्स को-वर्किंग, पहले ही दिन मिली 50% बोली

अप्रैल में अमेरिका और अन्य देशों के बीच टैरिफ युद्ध के कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितता पैदा हुई, जिससे कंपनी ने वेतन बढ़ोतरी रोक दी थी। टीसीएस को उम्मीद है कि जब और देश अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते करना शुरू करेंगे तो आर्थिक माहौल में और स्पष्टता आएगी।

सुस्त बाजार ने पिछले साल भर्ती किए गए 42,000 नए इंजीनियरिंग स्नातकों को तुरंत नौकरी पर रखने की कंपनी की क्षमता को भी कमज़ोर कर दिया है। हालांकि कुछ लोगों को नौकरी मिल भी गई, लेकिन पहली तिमाही के अंत में कठिन कारोबारी हालात ने इसमें बाधा डाली है।

Also Read: सरकार के साथ समझौते के उल्लंघन से वेदांत को बड़ा जोखिम : वायसराय रिसर्च

लक्कड़ ने कहा, हम सभी ऑफर का सम्मान करेंगे और यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कितने लोग कब आएंगे, यह कारोबारी हालात पर निर्भर करेगा। पिछले वित्त वर्ष में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट कम रही थी, जो पहली तिमाही में बढ़कर 13.8 प्रतिशत हो गई, और कंपनी ने कहा कि वह कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाकर इसे फिर से कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एक साल पहले यह दर 12.1 प्रतिशत थी। नौकरी छोड़ने की दर पिछले वित्त वर्ष में कम थी, जो पहली तिमाही में बढ़कर 13.8 फीसदी हो गई।

First Published - July 10, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट