17 वर्षों में पहली बार, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अनुपस्थित थे। चंद्रशेखरन वर्ष 2007 से टीसीएस के बोर्ड में हैं।
कंपनी सचिव यशस्विन सेठ ने शेयरधारकों को सूचित किया कि चंद्रशेखरन कुछ जरूरी कार्य की वजह से एजीएम में भाग नहीं ले रहे हैं। टीसीएस टाटा समूह की दूसरी कंपनी है जिसकी एजीएम में चेयरमैन शामिल नहीं हुए। बुधवार को चंद्रशेखरन टाटा कंज्यूमर्स की एजीएम में भी नहीं आए थे।
टीसीएस की सालाना आम बैठक की अध्यक्षता कंपनी के स्वतंत्र निदेशक केकी मिस्त्री ने की। उन्होंने कहा कि टाटा समूह में हम सभी के लिए यह बहुत मुश्किल समय है। एयर इंडिया के विमान हादसे से हम सभी बहुत दुखी हैं। एजीएम में एआई और जेनएआई पर भी चर्चा हुई।