facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

टीसीएस की 30वीं एजीएम, चेयरमैन नहीं हुए शामिल

चंद्रशेखरन वर्ष 2007 से टीसीएस के बोर्ड में हैं।

Last Updated- June 19, 2025 | 10:29 PM IST
N Chandrasekaran

17 वर्षों में पहली बार, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अनुपस्थित थे। चंद्रशेखरन वर्ष 2007 से टीसीएस के बोर्ड में हैं।

कंपनी सचिव यशस्विन सेठ ने शेयरधारकों को सूचित किया कि चंद्रशेखरन कुछ जरूरी कार्य की वजह से एजीएम में भाग नहीं ले रहे हैं। टीसीएस टाटा समूह की दूसरी कंपनी है जिसकी एजीएम में चेयरमैन शामिल नहीं हुए। बुधवार को चंद्रशेखरन टाटा कंज्यूमर्स की एजीएम में भी नहीं आए थे।

टीसीएस की सालाना आम बैठक की अध्यक्षता कंपनी के स्वतंत्र निदेशक केकी मिस्त्री ने की। उन्होंने कहा कि टाटा समूह में हम सभी के लिए यह बहुत मुश्किल समय है। एयर इंडिया के विमान हादसे से हम सभी बहुत दुखी हैं। एजीएम में एआई और जेनएआई पर भी चर्चा हुई।

 

First Published - June 19, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट