facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

मतभेद सुलझाने के प्रयासों के बीच होगी टाटा ट्रस्ट्स के ट्र​स्टियों की बैठक

बैठक के नतीजों पर सभी की नजर बनी रहेगी, क्योंकि टाटा ट्रस्ट्स (जिसकी टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है) समूह के प्रशासन और रणनीति पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव रखता है

Last Updated- October 09, 2025 | 10:34 PM IST
Tata Sons dividend income

टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी स्वास्थ्य सेवा पहलों के लिए आवंटन पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे, क्योंकि सरकार 150 अरब डॉलर के टाटा समूह को नियंत्रित करने वाली दो धर्मार्थ संस्थाओं के प्रमुख सदस्यों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठा रही है।

घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि यह बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष नोएल टाटा और ट्रस्टी मेहली मिस्त्री के बीच पिछले महीने पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह को ट्रस्ट के नामित सदस्य के रूप में टाटा संस के बोर्ड से हटाने को लेकर कई सप्ताह तक चली तनातनी के बाद आयोजित की जा रही है।इस घटनाक्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार की बैठक में टाटा संस के बोर्ड से टाटा ट्रस्ट के किसी अन्य नामित सदस्य को हटाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों पक्षों से बातचीत की और उनसे मतभेदों को सुलझाने और समूह का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। सूत्र ने बताया कि बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, वरिष्ठ वकील डेरियस खंबाटा और टाटा ट्रस्ट्स के वाइस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन भी शामिल हुए।

शुक्रवार की बैठक के नतीजों पर सभी की नजर बनी रहेगी, क्योंकि टाटा ट्रस्ट्स (जिसकी टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है) समूह के प्रशासन और रणनीति पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव रखता है। ट्रस्ट के नामांकित व्यक्तियों के पास होल्डिंग कंपनी के बोर्ड के फैसलों पर प्रभावी वीटो का अ​धिकार है।

सिंह के निकलने से जुड़े विवाद के अलावा, ट्रस्टी इस बात पर भी बंटे हुए हैं कि क्या टाटा संस को शापूरजी पलोनजी समूह के नेतृत्व वाले अल्पसंख्यक शेयरधारकों को बाहर निकलने का रास्ता देने के लिए लिस्टिंग की कोशिश करनी चाहिए। कंपनी का भारतीय रिजर्व बैंक को ‘अपर-लेयर’ एनबीएफसी से पुनर्वर्गीकरण के लिए आवेदन अभी भी लंबित है।

First Published - October 9, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट