facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

टाटा टेली को बंध गई मुनाफे की आस…

Last Updated- December 06, 2022 | 10:45 PM IST

टाटा समूह की दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज  आने वाले समय में मुनाफा होने की उम्मीद कर रही है।


टाटा समूह के एक अधिकारी ने बताया कि टाटा टेलीसर्विसेज को मुनाफा होते ही कंपनी अपने शेयरों की बिक्री भी शुरू कर देगी। टाटा टेलीसर्विसेज ने साल 2005 में दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा था लेकिन तभी से कंपनी 14 साल पहले इस क्षेत्र में मौजूद भारती एयरटेल से काफी पीछे है।


सीडीएमए (कोड डिविजन मल्टीपल एक्सेस) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज अनिल अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से भी काफी पीछे है। रिलायंस इस क्षेत्र में टाटा से एक साल पहले ही आई थी। टाटा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक किशोर चौकर ने कहा, ‘दूरसंचार के क्षेत्र में स्थापित होने में वक्त लगता है। कंपनी की योजना अगले नौ से 15 महीनों में नई सूची में शामिल होने की है।’


देश भर में टाटा के लगभग 2.5 करोड़ उपभोक्ता हैं। कंपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जीएसएम नेटवर्क सेवा उपभोक्ताओं को देने की योजना भी बना रही है। शेयरों की बिक्री से प्राप्त हुए राजस्व को कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज की सेवाओं के विस्तार और जीएसएम आधारित मोबाइल टेलीफोन सुविधाएं देने के लिए करेगी।


शेयरों की बिक्री से टाटा टेलीसर्विसेज के दूरसंचार व्यापार को एक ही कंपनी के अंतर्गत कर दिया जाएगा। टाटा समूह के निर्णायक मंडल ग्रुप कॉर्पोरेट सेंटर के सदस्य चौकर ने कहा, ‘हमारी योजना तीनों इकाइयों को एक साथ मिलाने की है।’ टाटा समूह के देश की सबसे लंबी दूरी वाली दूरसंचार कंपनी विदेश संचार निगम में 50.11 फीसदी शेयर हैं।


इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र और गोवा में टाटा टेलीसर्विसेज नाम से इसकी वायरलैस सेवा को संचालित करती है। ये दोनों ही कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। टाटा कम्युनिकेशंस में केंद्र सरकार के भी लगभग 26.12 फीसदी शेयर हैं। दरअसल केंद्र सरकार और टाटा कम्युनिकेशंस का टाटा कंपनी द्वारा अधिग्रहित 773 एकड़ भूमि को लेकर भी विवाद चल रहा है। इस जमीन की कीमत सौ करोड़ रुपये से भी काफी ज्यादा आंकी जा रही है।

First Published - May 12, 2008 | 12:55 AM IST

संबंधित पोस्ट