facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वाहन क्षेत्र में बड़ी हिस्सेदारी चाह रही टाटा स्टील

टाटा स्टील ओडिशा के कलिंगनगर में नया सीआरएम परिसर कर रही है मजबूत

Last Updated- July 17, 2024 | 11:25 PM IST
Tata Steel

टाटा स्टील वाहन क्षेत्र के इस्पात में अग्रणी स्थिति बनाए रखने तथा घरेलू और वैश्विक बाजार में आपूर्ति करने के लिए ओडिशा के कलिंगनगर में अपने नए कोल्ड रोलिंग मिलिंग (सीआरएम) परिसर को मजबूत कर रही है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस परिसर के इस्पात का एक बड़ा हिस्सा वाहन श्रेणी के लिए होगा। इस परिसर की सालाना क्षमता 22 लाख टन है और इसे वित्त वर्ष 23 में शुरू किया गया था।

वाहन उद्योग के स्तर के इस्पात के लिए महत्त्वपूर्ण प्रसंस्करण प्रणालियां – एनीलिंग और गैल्वनाइजिंग लाइनों पर काम चल रहा है। ये प्रणालियां अगली कुछ तिमाहियों के दौरान चालू हो जाने की उम्मीद है। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग ऐंड सेल्स – फ्लैट प्रोडक्ट्स) प्रभात कुमार ने कहा कि नई कोल्ड रोलिंग और गैल्वनाइजिंग लाइनें वैश्विक विशिष्टताओं के अनुरूप इस्पात उत्पादन करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि हमारा ध्यान मुख्य रूप से घरेलू वाहन बाजार पर होगा, लेकिन हमारे पास निर्यात की जरूरतें पूरी करने वाली क्षमता भी है।’

कलिंगनगर परिसर में वैश्विक क्षमताएं निर्मित करने के लिए टाटा स्टील यूरोपीय कंपनियों के साथ सहयोग कर रही है। कुमार ने कहा ‘एक तरह से कहें तो टाटा स्टील यूरोप हमारी तकनीकी साझेदार है।’ उन्होंने कहा ‘हम नीदरलैंड और ब्रिटेन में अपनी इकाइयों के साथ मिलकर कोटेड क्षेत्र में इस्पात विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि यूरोप में इसका बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है।’

भारत के ऑटो ग्रेड इस्पात बाजार में टाटा स्टील की करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी निप्पॉन स्टील और जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग ऐंड प्रोसेसिंग कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम के तहत मलेशिया में एक यात्री वाहन विनिर्माता को थोड़ा निर्यात करती है।

जमशेदपुर के टाटा स्टील परिसर में वाहनों के हाई-ऐंड वाले कोल्ड रोलिंग (सीआर) इस्पात के लिए यह छह लाख टन वाली इकाई है। वाहन श्रेणी के लिए कोल्ड रोलिंग की जरूरतें जमशेदपुर, मेरामंडली और साहिबाबाद में कंपनी की अन्य लाइनों से भी पूरी की जाती हैं। टाटा स्टील देश में वाहन क्षेत्र के सभी प्रमुख मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) और उनकी सहायक कंपनियों को आपूर्ति करती है।

First Published - July 17, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट