टाटा मोटर्स ने पहला विशुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) आर्किटेक्चर – एक्टी डॉट ईवी आज पेश किया। यह पंच, सिएरा, हैरियर और कर्व जैसे ईवी के भावी पोर्टफोलियो को आधार प्रदान करेगा। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पंच डॉट ईवी इस विशुद्ध इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित पहला मॉडल होगा, जो कई बॉडी स्टाइल और आकार के साथ विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार करेगा।
एक्टी डॉट ईवी आर्किटेक्चर इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (ईएमए) से अलग होगा, जिसे टाटा मोटर्स अविन्या कार मॉडल के विकास के लिए जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) से हासिल करेगी। टाटा मोटर्स की ईवी शाखा ने नवंबर 2022 में ईएमए के संबंध में जेएलआर के साथ लाइसेंस समझौता किया था। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को पंच डॉट ईवी के लिए बुकिंग शुरू की जो एक्टी डॉट ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है। पंच.ईवी टाटा मोटर्स की पहली बॉर्न ईवी होगी।
बॉर्न ईवी का मतलब ऐसे वाहनों से है, जो मौजूदा तेल-गैस इंजन वाले वाहनों के बजाय खास तौर पर पूरी तरह से ईवी के रूप में डिजाइन और निर्मित किए जाते हैं। टाटा मोटर्स ईवी के मौजूदा मॉडल – टियागो, टिगोर और नेक्सॉन को मौजूदा तेल-गैस वाले मॉडल से लिया गया है।
साल 2023 भारत में इलेक्ट्रिक कारों के लिए बेहतरीन वर्ष रहा। देश में करीब 90,000 से 1,00,000 इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं, जिनमें 90 से 100 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई।