facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Tata Motors लाई EV का एकदम नया ढांचा, पेश की ‘acti.ev’

बॉर्न ईवी का मतलब ऐसे वाहनों से है, जो मौजूदा तेल-गैस इंजन वाले वाहनों के बजाय खास तौर पर पूरी तरह से ईवी के रूप में डिजाइन और निर्मित किए जाते हैं।

Last Updated- January 05, 2024 | 11:09 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स ने पहला विशुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) आर्किटेक्चर – एक्टी डॉट ईवी आज पेश किया। यह पंच, सिएरा, हैरियर और कर्व जैसे ईवी के भावी पोर्टफोलियो को आधार प्रदान करेगा। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पंच डॉट ईवी इस विशुद्ध इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित पहला मॉडल होगा, जो कई बॉडी स्टाइल और आकार के साथ विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार करेगा।

एक्टी डॉट ईवी आर्किटेक्चर इले​​क्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (ईएमए) से अलग होगा, जिसे टाटा मोटर्स अविन्या कार मॉडल के विकास के लिए जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) से हासिल करेगी। टाटा मोटर्स की ईवी शाखा ने नवंबर 2022 में ईएमए के संबंध में जेएलआर के साथ लाइसेंस समझौता किया था। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को पंच डॉट ईवी के लिए बुकिंग शुरू की जो एक्टी डॉट ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है। पंच.ईवी टाटा मोटर्स की पहली बॉर्न ईवी होगी।

बॉर्न ईवी का मतलब ऐसे वाहनों से है, जो मौजूदा तेल-गैस इंजन वाले वाहनों के बजाय खास तौर पर पूरी तरह से ईवी के रूप में डिजाइन और निर्मित किए जाते हैं। टाटा मोटर्स ईवी के मौजूदा मॉडल – टियागो, टिगोर और नेक्सॉन को मौजूदा तेल-गैस वाले मॉडल से लिया गया है।

साल 2023 भारत में इलेक्ट्रिक कारों के लिए बेहतरीन वर्ष रहा। देश में करीब 90,000 से 1,00,000 इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं, जिनमें 90 से 100 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई।

First Published - January 5, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट