facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

जगुआर लैंड रोवर में सुधार से टाटा मोटर्स को मिली ताकत, मुनाफे में आई मजबूत तेजी

Last Updated- May 14, 2023 | 11:49 PM IST
Tata Motors- टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की मार्च तिमाही का वित्तीय परिणाम बाजार अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover – JLR) के साथ साथ घरेलू बाजार में वा​णि​ज्यिक एवं यात्री वाहन व्यवसाय में शानदार तेजी दर्ज की। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले अपना सर्वाधिक राजस्व और परिचालन लाभ दर्ज किया है। राजस्व और परिचालन लाभ में 35 प्रतिशत और 46.5 प्रतिशत की मजबूत तेजी आई। जहां राजस्व को JLR इकाई में 49 प्रतिशत वृद्धि से मदद मिली, वहीं सभी मुख्य सेगमेंटों ने मार्जिन वृद्धि दर्ज की। समेकित राजस्व में JLR का 80 प्रतिशत से ज्यादा योगदान है। चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन, सुधरते बिक्री परिदृश्य और कर्ज स्तरों में कमी को देखते हुए ब्रोकरों ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने आय अनुमानों में संशोधन किया है।

जेएलआर इकाई (JLR unit ) के लिए बिक्री मार्च तिमाही में 1 लाख (1.07 लाख) वाहन के पार पहुंच गई और सालाना आधार पर इसमें 20 प्रतिशत तक की तेजी आई, जबकि प्रा​प्तियां भी 20 प्रतिशत तक बढ़ गईं। बिक्री वृद्धि को चिप उपलब्धता में आ रहे सुधार और अन्य आपूर्ति संबं​धित समस्याएं घटने, कीमत वृद्धि से मदद मिली।

जेएलआर के लिए ऑर्डर बुक 20,000 वाहन पर शानदार बनी रही और रेंज रोवर (Range Rover), रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport ) तथा डिफेंडर (Defender) के लिए तीन-चौथाई ऑर्डर लंबित हैं। ये जेएलआर के लिए बेहद लाभकारी मॉडल हैं। उत्पादन में सुधार के साथ, कंपनी को ऑर्डर बुक में हर महीने 5,000 वाहन की कमी आने का अनुमान है। आपूर्ति को लेकर हालात सुधरने और मजबूत मांग से वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी को 400,000 वाहनों की थोक बिक्री दर्ज किए जाने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 321,000 रहा।

जहां जेएलआर के लिए एबिटा स्तर पर मार्जिन 450 आधार अंक तक बढ़कर 6.5 प्रतिशत पहुंच गया, लेकिन वित्त वर्ष 2024 के लिए मार्जिन 6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। जहां मार्जिन को कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से फायदा मिलेगा, वहीं कमजोर उत्पाद मिश्रण, विपरीत विदेशी मौद्रिक हालात (adverse foreign exchange), ऊंची विपणन लागत (higher marketing costs ) तथा डिस्काउंट से दबाव का भी सामना करना पड़ सकता है। कंपनी को चालू वर्ष में शुद्ध कर्ज एक अरब पौंड तक घटने का अनुमान है,जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 3 अरब पौंड रहा। परिचालन मुक्त प्रवाह (cash flow) में सुधार से ​वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को कर्ज के स्तर पर मदद मिली।

भारत में मुख्य व्यवसाय का राजस्व 16 प्रतिशत तक बढ़ा, जबकि परिचालन मुनाफा मार्जिन 389 आधार अंक तक बढ़कर 10.3 प्रतिशत रहा। वा​णि​ज्यिक वाहन (सीवी) व्यवसाय में एबिटा मार्जिन 8.7 प्रतिशत रहा, जो डिस्काउंट में कमी, लागत कटौती और जिंस कीमतों में गिरावट की मदद से 21 तिमाहियों में सर्वा​धिक है। हालांकि एमके रिसर्च के चिराग जैन के नेतृत्व में विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी के सीवी व्यवसाय ने सुस्त परिचालन मार्जिन वृद्धि (10.8 प्रतिशत के अनुमान की तुलना में 10.3 प्रतिशत) के साथ निराश किया, भले ही उसे परिचालन दक्षता, जिंस कीमतों में नरमी और कम डिस्काउंट का लाभ मिला।

Also read: बाजार हलचल: 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा अदाणी ग्रुप, चढ़ सकते हैं शेयर

कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में घरेलू सीवी क्षेत्र में एक अंक की वृद्धि दर्ज की जाएगी। हालांकि मौजूदा ​तिमाही में जनवरी-मार्च अव​धि में पूर्व-खरीदारी की वजह से बिक्री में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कंपनी सुधरती प्रा​प्तियों और लागत बचत की मदद से इस वित्त वर्ष में दो अंक का परिचालन मुनाफा मार्जिन हासिल होने की उम्मीद कर रही है।

यात्री वाहन (PV) सेगमेंट के लिए राजस्व वृद्धि 15.3 प्रतिशत पर रही और इसे बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि से मदद मिली। मार्जिन 40 आधार अंक तक बढ़कर 7.3 प्रतिशत रहा। कंपनी को ऊंचे आधार और मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों तथा नियामकीय नीतियों के प्रभाव की वजह से बढ़ती लागत जैसी कई समस्याओं को देखते हुए इस क्षेत्र की वृद्धि 5-7 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है। कंपनी भविष्य में पीवी के लाभ में सुधार लाना और मुक्त नकदी प्रवाह बरकरार रखना चाहेगी।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के विश्लेषक जिनेश गांधी के अनुसार, टाटा मोटर्स द्वारा मजबूत सुधार दर्ज किए जाने की संभावना है, क्योंकि JLR के लिए आपूर्ति संबं​धित समस्याएं घटी हैं और भारतीय व्यवसाय के लिए जिंस कीमतें ​​​स्थिर हुई हैं। टाटा मोटर्स को सीवी बिक्री में सुधार और पीवी में बिक्री नहीं घटने से मदद मिलेगी। उनका कहना है कि कंपनी-केंद्रित बिक्री/मार्जिन वाहकों, मुक्त नकदी प्रवाह में सुधार के साथ साथ जेएलआर और भारतीय व्यवसाय, दोनों में शुद्ध कर्ज घटने से मदद मिलेगी।

Also read: अमीर लोग डेट म्यूचुअल फंड से AIF की ओर कर रहे रुख, वित्त वर्ष 23 में बढ़ा 30 फीसदी निवेश

टाटा मोटर्स का शेयर पिछले 6 कारोबारी सत्रों में 8 प्रतिशत तक चढ़ा है और सोमवार को उसके नतीजों का सकारात्मक असर दिख सकता है। 550-650 रुपये के दायरे में कीमत लक्ष्य को देखते हुए मौजूदा स्तरों से इस शेयर में अच्छी तेजी आने का अनुमान है।

First Published - May 14, 2023 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट