facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

बाजार हलचल: 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा अदाणी ग्रुप, चढ़ सकते हैं शेयर

Last Updated- May 14, 2023 | 11:49 PM IST
share market, BSE

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों को 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना से सहारा मिल सकता है। सप्ताहांत में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने पात्र संस्थागत नियोजन (qualified institutional placement route) के जरिये क्रमश: 12,500 करोड़ रुपये व 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की थी।

गौतम अदाणी की अगुआई वाली बंदरगाह से लेकर बिजली क्षेत्र की दिग्गज की तरफ से पूंजी जुटाने का यह नया मामला होगा।

जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद उसे 20,000 करोड़ रुपये के FPO को टालना पड़ा था। इस रिपोर्ट से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया था और इस वजह से समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें काफी नीचे आ गई थी।

एक विश्लेषक ने कहा, जनवरी की रिपोर्ट के बाद चार महीने से कम अवधि में रकम जुटाने का प्रस्ताव बाजार को सही संकेत देगा। यह बताता है कि समूह बाजार में एक बार फिर उतरने को लेकर पर्याप्त रूप से भरोसेमंद है और बड़े निवेशकों से कुछ प्रतिबद्ध‍ता हासिल हुई है।

निवेशकों के पोर्टफोलियो में बने रह सकते हैं होटल क्षेत्र के शेयर

राजस्व की रफ्तार और इस साल होने वाले बड़े आयोजनों को हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के शेयरों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।

विश्लेषकों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2022 में कमरे की दरें 6,100 रुपये रही, जिसके 2023 में 7,106 रुपये और 2024 में 7,639 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा मध्यम अवधि में मांग-आपूर्ति का आयाम भारतीय हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के लिए बेहतर बना रहेगा।

Also read: Market Outlook: वैश्विक रुख, थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

उद्योग के अनुमान के मुताबिक, कमरों की कुल आपूर्ति 2022 व 2025 के बीच सालाना 6 फीसदी चक्रवृद्धि की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त मांग में बढ़ोतरी वाले कुछ कारक हैं मसलन भारत सरकार का इरादा जी-20 सम्मेलन का इस्तेमाल देसी पर्यटन के प्रोत्साहन के लिए करने का है। साथ ही 2023 में आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन 23 अक्टूबर से लेकर 24 नवंबर तक भारत करेगा।

ETF में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी काफी कम

महामारी के बाद एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में कई गुना वृद्धि ‍हुई है। लेकिन खुदरा निवेशकों (retail investors) की भागीदारी जितनी होनी चाहिए, उससे काफी कम है। खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी म्युचुअल फंडों उद्योग की खुदरा प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में महज 0.6 फीसदी है। यह जानकारी मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट से मिली।

Also read: बीते वित्त वर्ष में mutual fund कंपनियों का नई योजनाओं से कलेक्शन 42 फीसदी घटा

मार्च 2018 तक खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 0.5 फीसदी रही है जबकि खुदरा ETF AUM तब के 2,900 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2023 में 6,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में HNI का ETF AUM 2,800 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो देश के अमीरों के बीच ETF को लेकर बढ़ती दीवानगी का संकेत देता है। मार्च 2023 में HNI का ETF AUM कुल MF AUM का 2.3 फीसदी था।

First Published - May 14, 2023 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट