facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

EV की रीसेल, एक्सचेंज वैल्यू बढ़ाने पर Tata Motors की नजर, पुरानी कारों के बाजार में प्रायोगिक शुरुआत

टाटा मोटर्स के मुंबई के दो डीलरों ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें पहले ही ऐसे ग्राहक नजर आने लगे हैं, जो टाटा की नई ईवी के लिए टियागो या नेक्सन ईवी को एक्सचेंज करना चाहते हैं

Last Updated- September 17, 2024 | 10:33 PM IST
electric cars

देश की सबसे बड़ी इले​क्ट्रिक कार विनिर्माता टाटा मोटर्स ने इले​क्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मालिकों को रीसेल और एक्सचेंज की सुविधा प्रदान करने के लिए पुरानी कारों के बाजार के साथ काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हम उन मालिकों को ईवी की रीसेल/एक्सचेंज सुविधा प्रदान करने के अवसरों पर काम कर रहे हैं, जो नई ईवी अपनाना चाहते हैं। फिलहाल हमारी योजनाएं शुरुआती चरण में हैं और हम पुरानी कारों के ऑनलाइन बाजार के साथ छोटे स्तर पर प्रायोगिक शुरुआत कर रहे हैं।’

कंपनी के पास भारत में ईवी के लिए सबसे ज्यादा जगह है, जो अनुमानित रूप से करीब 1,70,000 वाहनों के लिए है पर्याप्त है। प्रायोगिक शुरुआत के तौर पर कंपनी पहले ही पुरानी कारों के ऑनलाइन बाजार स्पिनी के साथ काम शुरू कर चुकी है। हालांकि टाटा मोटर्स और स्पिनी दोनों ने ही इस विषय में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर पुरानी टाटा नेक्सॉन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

मुंबई में 2021 का नेक्सॉन ईवी एक्सजेड प्लस मॉडल इस प्लेटफॉर्म पर 11.61 लाख रुपये में उपलब्ध है। नई टाटा नेक्सन ईवी 12.49 लाख रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।

डीलर​​शिप के सूत्रों ने कहा कि आम तौर पर ईवी के दाम उनके तेल-गैस इंजन वाले मॉडलों के अनुरूप कम होते हैं। पहले साल में यह कमी लगभग 25 प्रतिशत होती है और उसके बाद दामों में यह कमी उस वाहन के इस्तेमाल (तय की दूरी और बैटरी लाइफ) पर निर्भर करती है।

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि पुराने ईवी का बाजार तीन से चार साल के अंतराल के साथ नए ईवी बाजार के काफी करीब होने के संभावना है। प्रवक्ता ने कहा, ‘पुराने ईवी का बाजार तीन से चार साल के अंतराल के साथ नए ईवी बाजार के काफी करीब होने के आसार हैं, क्योंकि शुरुआत में इन्हें अपनाने वाले लोग लंबी दूरी तथा और ज्यादा आधुनिक ईवी में अपग्रेड करते हैं। ईवी की बड़ी मात्रा साल 2021-22 की है और इसलिए हम अपग्रेड करने वालों की शुरुआती खेप 12 से 24 महीने में देखेंगे।’

टाटा मोटर्स के मुंबई के दो डीलरों ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें पहले ही ऐसे ग्राहक नजर आने लगे हैं, जो टाटा की नई ईवी के लिए टियागो या नेक्सन ईवी को एक्सचेंज करना चाहते हैं।

मुंबई के पूर्वी उपनगर के एक डीलर ने कहा ‘एक्सचेंज की मांग आने पर हम अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। अगर कंपनी पुरानी ईवी खरीदने वाले बाजार के साथ गठजोड़ करती है, तो यह बहुत अच्छा होगा क्योंकि इस श्रेणी में दर का मानक स्तर चुनौती बनी हुई है।’

पुरानी कारों के बाजार के एक अ​धिकारी ने कहा कि इस बाजार से खरीदने का फायदा यह है कि इस पुरानी ईवी पर वारंटी होगी।

First Published - September 17, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट