facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Tata Motors EV Price: टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें 1.2 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, जानें किस वजह से हुई कटौती

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘ बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है।’’

Last Updated- February 13, 2024 | 2:48 PM IST
Tata Motors
Representative Image

Tata Motors EV Price: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा ने बैटरी की लागत में कमी के कारण दो मॉडलों – Nexon.ev और Tiago.ev- की कीमतों में कटौती की है।

इतने कम हुए दाम

टाटा मोटर्स ने दो मॉडलों – Nexon.ev और Tiago.ev – की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है।

कंपनी ने दिया बयान

टाटा मोटर्स के अनुसार, नेक्सॉन.ईवी की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है। टियागो.ईवी की कीमतों में 70,000 रुपये तक की कटौती की है। इसके बेस मॉडल की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘ बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है।’’

यह भी पढ़ें: Car Sales: कार कंपनियों के लिए शानदार रहा 2024 का पहला महीना, SUV की भारी डिमांड से रिकॉर्ड बिक्री

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य इसमें और कमी आने की संभावना है। इसलिए हमने इससे होने वाले फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है।’’

कंपनी ने कहा कि 2023 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि केवल ईवी खंड में 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। विकास की यह गति 2024 में भी जारी रही और जनवरी 2024 में ईवी की बिक्री में साल-दर-साल 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

ऑटोमेकर ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ टीपीईएम इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट में अग्रणी है।

 

First Published - February 13, 2024 | 2:48 PM IST

संबंधित पोस्ट