facebookmetapixel
Q2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!

Tata Motors FY24Q3 Results: Tata Group की कंपनी का 137 फीसदी बढ़ी नेट मुनाफा, JLR ने दिखाई शानदार परफॉर्मेंस

Tata Motors का समेकित एबिटा (consolidated EBITDA) 60.6 प्रतिशत बढ़कर 15,800 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- February 02, 2024 | 9:13 PM IST
Tata motors

Tata Motors Q3Results,2024: अच्छी बिक्री और सेमीकंडक्टर चिप आपूर्ति में आसानी के साथ-साथ पुर्जे हासिल करने की लागत में कमी के कारण तीसरी तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल की तुलना में 137 प्रतिशत बढ़कर 7,025 करोड़ रुपये हो गया।

वाहन क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी का परिचालन राजस्व (revenue from operations) पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी का समेकित एबिटा (consolidated EBITDA) 60.6 प्रतिशत बढ़कर 15,800 करोड़ रुपये हो गया। इस कारण एबिटा मार्जिन (EBITDA Margin) 14.3 प्रतिशत रहा। असाधारण वस्तुओं पर कर पूर्व लाभ 4,400 करोड़ रुपये बढ़कर 7,600 करोड़ रुपये हो गया।

​पिछली तिमाही की तुलना में कर पश्चात लाभ (PAT) में 86.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और राजस्व में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ।

ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान में संकेत दिया था कि शुद्ध बिक्री 1,08,555 करोड़ रुपये (पिछले साल की तुलना में 23.7 प्रतिशत अधिक) और कर पश्चात लाभ (PAT) 55.2 प्रतिशत बढ़कर 4,590 करोड़ रुपये हो जाएगा। शुद्ध ऋण (net debt) घटकर 29,200 करोड़ रुपये रह गया।

शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर BSE पर 878.8 रुपये पर स्थिर रहा।

कंपनी ने एक बयान में कहा ‘हम सभी तीनों वाहन कारोबारों के संबंध में सकारात्मक रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सीजन के लिहाज से, नए वाहन पेश करने और JLR (Jaguar Land Rover) में आपूर्ति में सुधार के कारण चौथी तिमाही के दौरान प्रदर्शन में और सुधार होगा। हमने तीसरी तिमाही में शुद्ध ऋण में 9,500 करोड़ रुपये की कमी की है और हमें भरोसा है कि हम ऋण घटाने की अपनी योजनाओं को हासिल कर लेंगे।’

टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी (CFO) पीबी बालाजी ने कहा कि यह देखना संतोषजनक है कि हमारे कारोबारों ने अपनी अलग-अलग रणनीतियों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस तिमाही में दमदार परिणाम पेश किया है।

जहां तक ​​JLR बिजनेस की बात है, इसने तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 7.4 बिलियन पाउंड का राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही के 627 मिलियन पाउंड के बाद से अब तक का सबसे अधिक टैक्स पूर्व नेट तिमाही मुनाफा है।

JLR का फ्री कैश फ्लो Q3FY24 में 626 मिलियन पाउंड और YTDFY24 (year to date FY24) के लिए 1.4 बिलियन पाउंड था। कंपनी का शुद्ध ऋण घटकर 1.6 बिलियन पाउंड रह गया।

First Published - February 2, 2024 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट