facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Tata Motors Demerger: Moody’s ने कंपनी की रेटिंग पर दिया बड़ा अपडेट, डीमर्जर को लेकर कही ये बात

Moody's इन्वेस्टर्स सर्विस ने एक बयान में कहा, मूडीज ने टाटा मोटर्स लिमिटेड (TML) की बीए3 सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट रेटिंग की भी पुष्टि की है।

Last Updated- March 07, 2024 | 12:54 PM IST
Tata Motors- टाटा मोटर्स
Representative Image

Tata Motors Demerger: रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने टाटा मोटर्स की रेटिंग को बीए3 पर बरकरार रखा है। मूडीज ने आउटलुक को भी पॉजिटिव बनाए रखा है।

Moody’s ने यह रेटिंग टाटा मोटर्स के कारोबार को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटने की मंजूरी देने के बाद दी है।

बता दें कि टाटा मोटर्स डीमर्जर के माध्यम से आने वाले समय में कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग करेगी। मूडीज ने कंपनी को लेकर आउटलुक भी पॉजिटिव रखा है।

यह भी पढ़ें: भारत के दिमाग से दुनिया भर में चलेगी फोर्ड की AI, देश में भर्तियों पर जोर

Moody’s ने कही ये बात

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि Moody’s के पॉजिटिव आउलुक से यह बात साफ है कि टाटा मोटर्स की रेटिंग अपग्रेड को लेकर सकारात्मक माहौल है भले ही कंपनी का डीमर्जर हो या न हो।

मूडीज को उम्मीद है कि टीएमएल के सभी व्यवसाय एक संतुलित वित्तीय नीति बनाए रखते हुए अपनी रणनीतिक ग्रोथ से जुड़ी प्राथमिकताओं को जारी रखना जारी रखेंगे, जो मार्च 2025 तक नेट-जीरो ऑटोमोटिव डेट को हासिल कर सके।

मूडीज के वाइस प्रेसीडेंट कौस्तुभ चौबल ने कहा, “0.5 मिलियन से कम की यूनिट बिक्री, लगभग 9 बिलियन अमरीकी डालर का रेवेन्यू और लगभग 8 प्रतिशत EBITA मार्जिन के साथ, टीएमएल के सीवी परिचालन से Ba3 CFR (कॉर्पोरेट परिवार रेटिंग) के लिए काफी मजबूत क्रेडिट मेट्रिक्स के साथ पर्याप्त कैश फ्लो उत्पन्न होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: नए ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, Sensex 74000 के पार, Nifty 22500 के ऊपर

शेयर प्राइस

गुरुवार को Tata Motors के स्टॉक में 0.79 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इस समय कंपनी का शेयर प्राइस 1,025.65 के स्तर पर है। जबकि बुधवार को टाटा मोटर्स का स्टॉक करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 1018 के स्तर पर बंद हुआ है।

डीमर्जर को लेकर कंपनी ने क्या दी जानकारी

शेयर बाजारों को दी जानकारी में टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विलय करने की योजना बनाई है।

First Published - March 7, 2024 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट