facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाह

Tata Group देश में बनाएगी सेमीकंडक्टर, करीब 7.4 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश

Last Updated- December 09, 2022 | 11:10 AM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा ग्रुप अब देश में अगले कुछ सालों में सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन शुरू करेगा। इस बारे में टाटा संस के टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन एक इंटरव्यू में जानकारी दी है। जापान के बिजनेस अखबार निक्केई एशिया को दिए एक इंटरव्यू में चंद्रशेखरन ने कहा, ‘टाटा ग्रुप देश में नमक से लेकर स्टील तक बनाता है, ऐसे में टाटा ग्रुप अगर सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन करने लग जाएगा तो ग्लोबल लेवल पर चिप की सप्लाई चेन का एक अहम हिस्सा बनने में देश को काफी मदद मिल सकती है। टाटा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे क्षेत्रों में कुछ और नए बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रही है।’

बता दें कि टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स देश में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन करेगी। टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत सेमीकंडक्टर एसेम्बली टेस्टिंग बिजनेस शुरू देश में शुरू करने की योजना पर टाटा ग्रुप विचार कर रहा है। गौरतलब है कि टाटा ग्रुप ने साल 2020 में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बनाया था।

सेमीकंडक्टर के प्रोडेक्शन को लेकर चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि इस बारे में लेकर अलग-अलग एंटिटी से बातचीत जारी है। अखबार को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, एन चंद्रेशेखरन ने अपने इंटरव्यू में इस बात की भी जानकारी दी कि एक अपस्ट्रीम चिप फैब्रिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जा सकता है। एन चंद्रशेखरन ने बताया कि टाटा ग्रुप्स ने अगले 5 सालों में 90 अरब डॉलर का निवेश (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) की योजना बनाई है।

First Published - December 9, 2022 | 11:10 AM IST

संबंधित पोस्ट