टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को भारत और फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘शेवेनलियर दे ला लीजन द‘ऑनर’ से नवाजा गया है।
यूरोप और विदेश मामलों की फ्रांस की मंत्री कैथरीन कोलोना ने मंगलवार की शाम फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से चंद्रशेखरन को यह सम्मान दिया।
टाटा समूह ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को यूरोप और विदेश मामलों की फ्रांस की मंत्री कैथरीन कोलोना द्वारा ‘शेवेनलियर दे ला लीजन द‘ऑनर’ से नवाजा गया। उन्हें भारत और फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है।’’