facebookmetapixel
हैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्नबीमा vs अस्पताल: महंगे इलाज और कैशलेस झगड़े में फंसे मरीजUrban Company IPO की बाजार में धाकड़ लिस्टिंग, हर लॉट पर दिया ₹8410 का मुनाफा; ₹161 पर लिस्ट हुए शेयरAdani Ports अगले दो साल में करेगा ₹30,000 करोड़ का निवेशGold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद कीमतों में गिरावट, सोना ₹1,10,000 के नीचे; चांदी भी हुई सस्तीगैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशीनायरा एनर्जी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को आपूर्ति बढ़ाई

टाटा कंज्यूमर ने चाय ब्रांडों के दाम घटाए, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

अगस्त 2025 तक उत्तर भारतीय चाय की औसत कीमत 205.50 रुपये प्रति किलोग्राम थी जबकि साल 2024 की इसी अवधि में यह 222.37 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Last Updated- September 17, 2025 | 8:54 AM IST
Tea

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने चाय की थोक कीमतों में नरमी की वजह से चाय के अपने कई ब्रांडों की कीमतों में कटौती की है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष (पैकेज्ड बेवरिजेज) पुनीत दास ने कहा, ‘हम अपने कई ब्रांडों और सभी बाजारों में पहले ही कीमतों में कटौती कर चुके हैं। यह मोटे तौर पर लगभग तीसरी तिमाही तक जारी रहेगी, जब तक सारा नया स्टॉक आ चुका होगा।’

दास ने बताया कि यह (पैकेट बंद चाय) काफी हद तक नीलामी की कीमतों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, ‘जहां कहीं कीमतों में कमी आ रही है, उसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।’

टी बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2025 तक उत्तर भारतीय चाय की औसत कीमत 205.50 रुपये प्रति किलोग्राम थी जबकि साल 2024 की इसी अवधि में यह 222.37 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

उन्होंने यह भी कहा कि बिक्री में वृद्धि वापस आ रही है। उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे कीमतों में कमी होगी, बिक्री वृद्धि भी बढ़ेगी।’ पिछले साल कम उत्पादन के कारण चाय की थोक कीमतों में काफी इजाफा हुआ था। इससे पैकेट बंद चाय वाली कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ा था।

First Published - September 17, 2025 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट