टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने चाय की थोक कीमतों में नरमी की वजह से चाय के अपने कई ब्रांडों की कीमतों में कटौती की है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष (पैकेज्ड बेवरिजेज) पुनीत दास ने कहा, ‘हम अपने कई ब्रांडों और सभी बाजारों में पहले ही कीमतों में कटौती कर चुके हैं। यह मोटे तौर पर लगभग तीसरी तिमाही तक जारी रहेगी, जब तक सारा नया स्टॉक आ चुका होगा।’
दास ने बताया कि यह (पैकेट बंद चाय) काफी हद तक नीलामी की कीमतों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, ‘जहां कहीं कीमतों में कमी आ रही है, उसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।’
टी बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2025 तक उत्तर भारतीय चाय की औसत कीमत 205.50 रुपये प्रति किलोग्राम थी जबकि साल 2024 की इसी अवधि में यह 222.37 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
उन्होंने यह भी कहा कि बिक्री में वृद्धि वापस आ रही है। उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे कीमतों में कमी होगी, बिक्री वृद्धि भी बढ़ेगी।’ पिछले साल कम उत्पादन के कारण चाय की थोक कीमतों में काफी इजाफा हुआ था। इससे पैकेट बंद चाय वाली कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ा था।