facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

Tata Consumer Products: गैर-खाद्य क्षेत्र में पैठ के लिए तैयार कर रहे कार्य योजना

Last Updated- February 06, 2023 | 11:43 PM IST
Ambani, Adani, Tata, Amazon all eyeing consumer market, competition growing fast: HUL chief
BS

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी सुनील डिसूजा का कहना है कि फर्म तीन-चार कंपनियों का अ​धिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है, लेकिन बोली लगाने के खेल में नहीं है त​था हर कीमत पर खरीद नहीं करेगी। शार्लीन डिसूजा के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने और अ​धिक डी2सी ब्रांड पेश करने की कंपनी की रणनीति तथा कंपनी की मांग के संबंध में अपने नजरिये के बारे में बात की। संपादित अंश:

तीसरी तिमाही के दौरान भारत में पेय पदार्थों की खपत प्रभावित क्यों हुई?

देश में हमारा चाय कारोबार मुख्य रूप से दो कारणों से नरम रहा। एक है ग्रामीण क्षेत्र में नरमी। इसलिए वह हिस्सा हम पर असर डालता रहा है और तीसरी तिमाही में भी यह थोड़ा-बहुत जारी रहा। इसके अलावा उत्तर में हमारा कुछ अधिक छुकाव है और इसलिए वहां मौसम संबंधी प्रभाव अ​धिक है।

इस साल सर्दी में देर हुई। मैं यह कहूंगा कि अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दबाव तथा सर्दी में देर होना वे मुख्य कारक थे, जिनसे पेय पदार्थ के क्षेत्र में नरम आई।

आप पेय पदार्थों की खपत में सुधार की उम्मीद कब कर रहे हैं?

हम शायद निचले स्तर से बाहर आ चुके हैं और यहां से हमें सुधार नजर आने लगना चाहिए। मैं कहूंगा कि हमने वॉल्यूम देखना शुरू कर दिया है, मूल्य वृद्धि होगी, लेकिन पेय पदार्थों जैसी श्रेणियों के लिए वॉल्यूम अधिक महत्त्वपूर्ण निर्धारक कारक होता है। मात्रात्मक वृद्धि लौट आई है, यह कहने से पहले मैं एक और तिमाही का इंतजार करूंगा।

आप खपत में दबाव कब कम होने की उम्मीद कर रहे हैं?

मुझे कुछ सुधार नजर आ रहा है। केवल पेय पदार्थ ही नहीं, ब​ल्कि नमक में भी हमें वॉल्यूम में अच्छी वृद्धि नजर आई है। इसके अलावा मैं दो बातें कहूंगा : मुद्रास्फीति का पूर्वानुमान, जो स्थिर होने जा रहा है और यह बढ़ नहीं रहा है तथा सरकार द्वारा बजट संचालित पहल।

ई-कॉमर्स कारोबार का योगदान दो अंक तक पहुंचता हुआ दिख रहा है?

दो अंकों तक तेजी से पहुंचने की शुरुआत करना लक्ष्य है और अगर मैं दो कारोबारों (ई-कॉमर्स और आधुनिक व्यापार) को एक साथ रखूं, जिन्हें मैं भविष्य का चैनल कहता हूं, तो वे हमारी बिक्री के 25-26 प्रतिशत के करीब हैं। बड़ा योगदान (ऑनलाइन) अब भी पूरी तरह से किराना क्षेत्र की कंपनियां हैं, जिनमें एमेजॉन और फ्लिपकार्ट शामिल हैं।

हमें अपना डी2सी कारोबार भी मिल गया है और अब हम वहां तेज रफ्तार का लक्ष्य बना रहे हैं।

क्या आप और कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रहे हैं?

हम कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारा ध्यान केंद्रित है और हम खाद्य एवं पेय पदार्थ के क्षेत्र की कार्य-योजना तैयार कर चुके हैं। और हम इस संबंध में स्पष्ट हैं कि हम कहां खुद से निर्माण कर सकते हैं और हमें कहां अ​धिग्रहण के जरिये जाना होगा। हम बोली लगाने के खेल में नहीं हैं और हर कीमत पर खरीदारी नहीं करेंगे।

आप अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कब सुधार की उम्मीद कर रहे हैं?

हमने मुद्रास्फीति कारक को कमतर आंका है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ब्रिटेन दो अंक की मुद्रास्फीति तक पहुंच जाएगा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमेरिका में कॉफी ऊंचे स्तर पर रहेगी और महंगाई इतनी तेजी से बढ़ेगी।

अब अंतरराष्ट्रीय मार्जिन पिछली तिमाही से इस तिमाही तक पहले ही करीब 240 आधार अंक तक बढ़ चुका है।  हम इस तिमाही में एक और खास पल की उम्मीद कर रहे हैं।

हम गैर-खाद्य क्षेत्र में टाटा कंज्यूमर के प्रवेश की उम्मीद कब करें?

हम दैनिक उपभोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) में जिस तरह जाना चाहते हैं, उसके लिए कार्य योजना पर काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन जब तक हम खाद्य और पेय पदार्थ की मजबूत फर्म निर्मित नहीं कर लेते, तब तक हम उसमें नहीं जाएंगे।

First Published - February 6, 2023 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट