facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Tata Capital Healthcare Fund II ने किया अपेक्स किडनी केयर में 10 मिलियन डॉलर का निवेश

वर्तमान में, Apex Kidney Care 6 स्टैंडअलोन सेंटर चलाती है और मीडियम टर्म में इसे 60 से ज्यादा सेंटर तक ले जाने की योजना है।

Last Updated- October 11, 2023 | 12:56 PM IST
2.5% of GDP will be spent on health by 2025

टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड II (TCHF II) ने पूरे भारत में अपनी डायलिसिस सर्विस का विस्तार करने के लिए मुंबई स्थित एपेक्स किडनी केयर प्राइवेट लिमिटेड (Apex Kidney Care Private Ltd- AKC) में 10 मिलियन डॉलर तक का निवेश किया है। हालांकि, टाटा ग्रुप की यूनिट ने इस डायलिसिस चेन में ली जाने वाली इक्विटी हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया।

एपेक्स किडनी केयर के ग्रुप CEO इंद्रनील रॉय चौधरी ने कहा कि मीडियम टर्म में पूंजीगत खर्च 150 करोड़ रुपये आंका गया है। ज्यादातर फंड का यूज प्राइवेट सेक्टर के बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जिसमें स्टैंडअलोन सेंटर और अस्पताल या नर्सिंग होम के परिसर में शॉप-इन-शॉप यानी ​​सेंटर ऐंड होम डायलिसिस सर्विसेज शामिल होंगी।

जानें AKC के बारे में

वर्तमान में, AKC 6 स्टैंडअलोन सेंटर चलाती है और मीडियम टर्म में इसे 60 से ज्यादा सेंटर तक ले जाने की योजना है। कंपनी अस्पतालों और नर्सिंग होम के साथ 61 केंद्र चलाती है और सरकार और नगर निकायों के सहयोग से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत 84 सेंटर्स का प्रबंधन करती है।

TCHF II के पार्टनर वामेश चोवतिया ने कहा कि फंड पूंजी निवेश के लिए समग्र अप्रोच अपनाता है और AKC जैसी कंपनियों का सहयोग करता है जो स्वास्थ्य सेवा में अंतराल को कम करना चाहती हैं।

भारत में किडनी के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा, इलाज कम

भारत में अनुमानित 2 मिलियन क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) स्टेज-5 के मरीज हैं, जिनका किडनी फंक्शन 15 प्रतिशत से कम है। हर साल इसमें 2 लाख से 2.2 लाख सीकेडी-5 मरीज जुड़ रहे हैं। वर्तमान में, भारत में सालाना आधार पर लगभग 21 मिलियन यानी 2.1 करोड़ डायलिसिस किए जाते हैं, और टाटा हेल्थकेयर फंड के आकलन के अनुसार, यह देश की कुल वार्षिक आवश्यकता का 11 प्रतिशत होने का अनुमान है, जो बेहद कम है।

जानें क्या है टाटा का TCHF फंड, कहां-कहां होता है निवेश

TCHF एक ग्रोथ की तरफ फोकस रखने वाला प्राइवेट इक्विटी फंड है जो भारत में स्वास्थ्य सेवा और लाइफ साइंस सेक्टर पर केंद्रित है। यह फंड टाटा कैपिटल लिमिटेड की तरफ से स्पांसर किया जाता है। TCHF ने दो फंडों – TCHF I (2012) और TCHF II (2022) से लगभग 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। दोनों फंडों के जरिये, TCHF ने 16 कंपनियों में निवेश किया है और अब तक 6 कंपनियों से सक्सेसफुली बाहर निकल चुका है।

First Published - October 11, 2023 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट