facebookmetapixel
Diwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाश

Q2 नतीजों से पहले Swiggy के शेयरों में जोरदार उछाल, IPO कीमत को छोड़ा पीछे

Swiggy Share Price: BSE पर स्विगी का शेयर 3.77% की बढ़त के साथ 514.00 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- December 03, 2024 | 2:42 PM IST
CLSA starts coverage of Swiggy, company's shares rise CLSA ने शुरू किया स्विगी का कवरेज, कंपनी का शेयर चढ़ा
Representative Image

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। घरेलू बाजार में सकारात्मक माहौल और कंपनी से जुड़ी अहम खबरों ने इसके शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

स्विगी के शेयरों में यह उछाल दो बड़ी वजहों से आया है। पहली वजह यह है कि कंपनी लिस्टिंग के बाद आज पहली बार अपने कारोबारी नतीजे (Swiggy Q2 Results) पेश करने जा रही है, जिसे लेकर बाजार में उत्सुकता है। दूसरी बड़ी खबर यह है कि स्विगी ने अपने कारोबार का दायरा बढ़ाते हुए 400 से ज्यादा शहरों में विस्तार का ऐलान किया है।

इन खबरों के दम पर BSE पर स्विगी का शेयर 3.77% की बढ़त के साथ 514.00 रुपये पर कारोबार करता दिखा। दिन के दौरान यह 9.43% की जोरदार छलांग लगाकर 542.10 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों के उत्साह और कंपनी की योजनाओं ने इसे मार्केट का स्टार बना दिया।

Swiggy के शेयरों में क्यों दिखा जोश?

Swiggy के शेयर इन दिनों उड़ान भर रहे हैं, और इसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं। एक तरफ इसकी 10 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस ‘बोल्ट’ ने तहलका मचा रखा है, तो दूसरी ओर कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को खुश कर दिया है।

10 मिनट में फूड डिलीवरी

Swiggy ने अपनी ‘बोल्ट’ सर्विस को 400 से ज्यादा शहरों और कस्बों में लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के तहत आइसक्रीम, मिठाई, समोसा और ढोकला जैसे रेडी-टू-ईट फूड आइटम्स को महज 10 मिनट में ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। पैकिंग में समय न लगने के कारण यह सर्विस तेजी से पॉपुलर हो रही है, जिससे Swiggy का कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है।

तिमाही नतीजों का असर

दूसरी बड़ी वजह कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों को लेकर बढ़ती उम्मीदें हैं। आज, 3 दिसंबर को Swiggy अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है। इससे पहले ही शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 4,179.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,350.2 करोड़ रुपये पर आ गया है। साथ ही, ऑपरेशनल रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, जून तिमाही में घाटा 564 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन रेवेन्यू 35% बढ़कर 3,222.2 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

इसके अलावा, 13 नवंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए Swiggy के शेयरों ने IPO निवेशकों को 39% का शानदार मुनाफा दिया है। IPO में 390 रुपये की कीमत पर जारी हुए इन शेयरों को मिला-जुला रिस्पांस मिला था, लेकिन फिर भी यह 3 गुना सब्सक्राइब हुआ। ‘बोल्ट’ जैसी इनोवेटिव सर्विस और बेहतर तिमाही प्रदर्शन ने Swiggy के शेयरों में जोश भर दिया है, और निवेशकों को इससे आगे भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

शेयरों की ताजा स्थिति

Swiggy Ltd के शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 2:27 बजे, कंपनी के शेयर 3.84% की बढ़त के साथ 512.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। दिन के दौरान शेयर 9.43% की जोरदार छलांग लगाकर 542.10 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

First Published - December 3, 2024 | 2:36 PM IST

संबंधित पोस्ट