facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Swiggy ने डिलिवरी साझेदारों को दी 102 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा

स्विगी को मासिक रूप से 1.5 लाख से ज्यादा ऋण आवेदन प्राप्त होते हैं। इसने ऋण सक्षम करने के लिए बेटरप्लेस और रिफाइन के साथ साझेदारी की है।

Last Updated- December 12, 2023 | 10:29 PM IST
Swiggy Q2 Results

फूड डिलिवरी फर्म स्विगी ने कहा कि उसने पिछले 12 महीने के दौरान डिलिवरी साझेदारों को 102 करोड़ रुपये की ऋण वितरण सुविधा प्रदान की है। इसमें 10.1 करोड़ रुपये की राशि अकेले नवंबर में ही बांटी गई है। स्विगी ने सबसे पहले साल 2019 में डिलिवरी साझेदारों को ऋण सुविधा प्रदान करनी शुरू की थी।

स्विगी को मासिक रूप से 1.5 लाख से ज्यादा ऋण आवेदन प्राप्त होते हैं। इसने ऋण सक्षम करने के लिए बेटरप्लेस और रिफाइन के साथ साझेदारी की है। ऋण वितरण भागीदारों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है कि वे कितनी संख्या में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते पुनर्भुगतान का उनका अच्छा इतिहास रहा हो। इसने डिलिवरी साझेदारों को प्लेटफॉर्म के साथ अपने कार्यकाल के दौरान औसतन तीन गुना तक ऋण लेने में सक्षम बनाया है।

Also read: Swiggy पर हर ऑर्डर के लिए 3 रुपये ज्यादा लेने का आरोप, यूजर ने पकड़ा तो कंपनी ने बताया ‘टेक बग’

स्विगी के परिचालन प्रमुख मिहिर शाह ने कहा कि ऋण की हमारी यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे डिलिवरी भागीदारों का ध्यान रखने का एक और तरीका है। व्यक्तिगत आपात स्थिति, जरूरत और आकांक्षाओं के लिए आम तौर पर धन की तुरंत पहुंच की आवश्यकता रहती है।

First Published - December 12, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट