फूड डिलिवरी फर्म स्विगी ने कहा कि उसने पिछले 12 महीने के दौरान डिलिवरी साझेदारों को 102 करोड़ रुपये की ऋण वितरण सुविधा प्रदान की है। इसमें 10.1 करोड़ रुपये की राशि अकेले नवंबर में ही बांटी गई है। स्विगी ने सबसे पहले साल 2019 में डिलिवरी साझेदारों को ऋण सुविधा प्रदान करनी शुरू की थी।
स्विगी को मासिक रूप से 1.5 लाख से ज्यादा ऋण आवेदन प्राप्त होते हैं। इसने ऋण सक्षम करने के लिए बेटरप्लेस और रिफाइन के साथ साझेदारी की है। ऋण वितरण भागीदारों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है कि वे कितनी संख्या में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते पुनर्भुगतान का उनका अच्छा इतिहास रहा हो। इसने डिलिवरी साझेदारों को प्लेटफॉर्म के साथ अपने कार्यकाल के दौरान औसतन तीन गुना तक ऋण लेने में सक्षम बनाया है।
Also read: Swiggy पर हर ऑर्डर के लिए 3 रुपये ज्यादा लेने का आरोप, यूजर ने पकड़ा तो कंपनी ने बताया ‘टेक बग’
स्विगी के परिचालन प्रमुख मिहिर शाह ने कहा कि ऋण की हमारी यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे डिलिवरी भागीदारों का ध्यान रखने का एक और तरीका है। व्यक्तिगत आपात स्थिति, जरूरत और आकांक्षाओं के लिए आम तौर पर धन की तुरंत पहुंच की आवश्यकता रहती है।