facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Swiggy ने डिलिवरी साझेदारों को दी 102 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा

स्विगी को मासिक रूप से 1.5 लाख से ज्यादा ऋण आवेदन प्राप्त होते हैं। इसने ऋण सक्षम करने के लिए बेटरप्लेस और रिफाइन के साथ साझेदारी की है।

Last Updated- December 12, 2023 | 10:29 PM IST
Swiggy Q2 Results

फूड डिलिवरी फर्म स्विगी ने कहा कि उसने पिछले 12 महीने के दौरान डिलिवरी साझेदारों को 102 करोड़ रुपये की ऋण वितरण सुविधा प्रदान की है। इसमें 10.1 करोड़ रुपये की राशि अकेले नवंबर में ही बांटी गई है। स्विगी ने सबसे पहले साल 2019 में डिलिवरी साझेदारों को ऋण सुविधा प्रदान करनी शुरू की थी।

स्विगी को मासिक रूप से 1.5 लाख से ज्यादा ऋण आवेदन प्राप्त होते हैं। इसने ऋण सक्षम करने के लिए बेटरप्लेस और रिफाइन के साथ साझेदारी की है। ऋण वितरण भागीदारों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है कि वे कितनी संख्या में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते पुनर्भुगतान का उनका अच्छा इतिहास रहा हो। इसने डिलिवरी साझेदारों को प्लेटफॉर्म के साथ अपने कार्यकाल के दौरान औसतन तीन गुना तक ऋण लेने में सक्षम बनाया है।

Also read: Swiggy पर हर ऑर्डर के लिए 3 रुपये ज्यादा लेने का आरोप, यूजर ने पकड़ा तो कंपनी ने बताया ‘टेक बग’

स्विगी के परिचालन प्रमुख मिहिर शाह ने कहा कि ऋण की हमारी यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे डिलिवरी भागीदारों का ध्यान रखने का एक और तरीका है। व्यक्तिगत आपात स्थिति, जरूरत और आकांक्षाओं के लिए आम तौर पर धन की तुरंत पहुंच की आवश्यकता रहती है।

First Published - December 12, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट