facebookmetapixel
Sydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलासुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी सेआईपीओ में म्यूचुअल फंडों की भारी हिस्सेदारी, निवेशकों की नजरें बढ़ींविदेशी बाजारों की सुस्ती से ऑटो कलपुर्जा कंपनियों पर दबावAI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदा

स्टार हेल्थ ने सेबी के पास जमा कराया आईपीओ दस्तावेज

Last Updated- December 12, 2022 | 2:28 AM IST

देश की सबसे बड़ी एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ ऐंड एलायड इंश्योरेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए रकम जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। कंपनी के प्रवर्तक हैं सेफक्रॉप इन्वेस्टमेंट इंडिया, मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला और वेस्टब्रिज एआईएफ। 
इस सार्वजनिक पेशकश में 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि मौजूदा निवेशकों की तरफ से 6.01 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। सेफक्रॉप इन्वेस्टमेंट इंडिया 3.06 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है जबकि ऐपिस ग्रोथ का इरादा 76.8 करोड़ शेयर बेचने का है। अन्य निवेशक मसलन यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डीयू एलएसी, मियो स्टार, आरओसी कैपिटल पीटीवाई, साईं सतीश, वेंकटस्वामी जगन्नाथन, कोणार्क ट्रस्ट, बेजरिस मीनू देसाई और एमएमपीएल ट्रस्ट भी ओएफएस के जरिए शेयर बेचे जा रहे हैं। आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी के सॉल्वेंसी के स्तर को मजबूत करने और पूंजी में इजाफे पर किया जाएगा। 31 मार्च, 2021 को कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 2.23 गुना था, जो नियामकीय अनिवार्यता 1.5 गुने से ज्यादा है।
वित्त वर्ष 21 में बीमा कंपनी की कुल आय 7,568.77 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 20 के 5,554.9 करोड़ रुपये से 36.2 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 20 में कंपनी का शुद्ध लाभ हालांकि 268 करोड़ रुपये रहा था, लेकिन वित्त वर्ष 21 में कंपनी ने 825.5 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। 
कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के वैश्विक संयोजक और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने वाली यह पहली एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी होगी औ्र तीसरी गैर-जीवन बीमा कंपनी। इससे पहले आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और न्यू इंडिया एश्योरेंस सूचीबद्ध हो चुकी है। कुल मिलाकर चार एकल स्वास्त्य बीमा कंपनी है। जीवन बीमा के क्षेत्र में एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सूचीबद्ध हैं। सरकारी बीमा कंपनी जीआईसी आरई भी एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध है।
कंपनी ने डीआरएचपी में कहा है कि कोविड के कारण हालांकि स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह जारी रहेगा और समाज व ग्राहकों पर पर कोविड महामारी का लंबी अवधि का असर काफी अनिश्चित है।

First Published - July 22, 2021 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट