facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

Stan Chart: स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया का बड़ा ऐलान, HSBC- JP Morgan के पीडी सिंह होंगे नए CEO

वह जरीन दारूवाला का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त होंगी।

Last Updated- February 17, 2025 | 6:11 PM IST
PD Singh Standard Chartered Bank India CEO

स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered Bank) ने सोमवार को कहा कि पी डी सिंह (PD Singh) एक अप्रैल, 2025 से भारत के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) का पदभार संभालेंगे। वह जरीन दारूवाला (Zarin Daruwala) का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त होंगी।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सह-प्रमुख, कॉरपोरेट और निवेश बैंकिंग तथा सीईओ, आसियान और दक्षिण एशिया (CEO, ASEAN and South Asia, Standard Chartered Bank) सुनील कौशल ने कहा, ‘‘भारत स्टैंडर्ड चार्टर्ड के लिए एक प्रमुख बाजार है, तथा देश की विकास गाथा के आगे बढ़ने के साथ ही हमारे पास महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं।  सिंह का बाजारों के बारे में गहन अनुभव और समझ, साथ ही मजबूत ग्राहक और अंशधारक संबंध, बैंक की नेतृत्व टीम के लिए मूल्यवान होंगे। ’’

अपनी नियुक्ति पर, पीडी सिंह ने कहा कि वह सतत विकास को आगे बढ़ाकर तथा अंशधारकों को मूल्य प्रदान करके स्टैंडर्ड चार्टर्ड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने में भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं।

कौन है PD Singh, स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया के नए CEO?

एक बयान में, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कहा कि सिंह के पास बैंकिंग और वित्त में करीब तीन दशक का अनुभव है, जिसमें यूरोपीय और अमेरिकी बैंकों में नेतृत्व और कवरेज की भूमिकाएं शामिल हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड से पहले, सिंह भारत में जेपी मॉर्गन चेज बैंक (JP Morgan Chase Bank) के सीईओ थे, जहां उन्होंने संस्थापक सदस्य के रूप में बैंक की कॉरपोरेट बैंकिंग फ्रेंचाइज़ी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जेपी मॉर्गन से पहले सिंह एचएसबीसी (HSBC) में थे, जहां उन्होंने कॉरपोरेट और वाणिज्यिक बैंकिंग में नेतृत्व की भूमिकाओं में एक दशक बिताया। कॉर्पोरेट वर्ल्ड में पीडी के नाम से मशहूर, पीडी सिंह ने इंजीनियरिंग और डबल एमबीए किया है।

Standard Chartered Bank India प्रोफाइल-

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पिछले 160 वर्षों से भारत में संचालन कर रहा है, जिससे यह देश में सबसे पुराने विदेशी बैंकों में से एक बन गया है। बैंक का नेटवर्क 42 शहरों में फैले 100 शाखाओं तक विस्तृत है। इसके प्रमुख व्यवसाय खंडों में कॉरपोरेट, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग के साथ-साथ कंज्यूमर, प्राइवेट और बिजनेस बैंकिंग शामिल हैं।

एक पूर्ण-सेवा यूनिवर्सल बैंक होने के अलावा, समूह के पास एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) भी है। इसके अलावा, समूह एक रिटेल सिक्योरिटीज ब्रोकिंग व्यवसाय संचालित करता है और गिफ्ट सिटी (गुजरात) में बैंकिंग गतिविधियां शुरू करने वाला पहला विदेशी बैंक है।

वैश्विक स्तर पर, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 59 देशों के प्रमुख बाजारों में उपस्थित एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग समूह है और 85 अन्य बाजारों में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य विविधता के माध्यम से वाणिज्य और समृद्धि को बढ़ावा देना है, और हमारी विरासत एवं मूल्य हमारे ब्रांड वादे “Here for good” में प्रतिबिंबित होते हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड PLC लंदन और हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

जहीर खान- सागरिका घाटगे के लक्जरी अपार्टमेंट के कारपेट एरिया-कीमत से जानें Mumbai Real Estate का हाल

 

First Published - February 17, 2025 | 6:02 PM IST

संबंधित पोस्ट