facebookmetapixel
Stock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजारEditorial: IMF की रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूतबैंकों की कमाई बढ़ी, लेकिन चुनौतियां अब भी बरकरारनई नीति-निर्माण व्यवस्था: समिति आधारित शासन का नया दौर शुरूMF डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए SEBI लाया नया इंसेंटिव स्ट्रक्चर, महिलाओं और B-30 शहरों के निवेशक लाने पर मिलेगा एक्स्ट्रा कमीशनICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजनाअब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंड

तनख्वाह में ठहराव, खर्चों पर लगाम — कंपनियों का फोकस अब मुनाफे पर

भारतीय कंपनियों की शुद्ध बिक्री में वेतन व्यय का हिस्सा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में घटकर 12 प्रतिशत रह गया।

Last Updated- May 09, 2025 | 10:48 PM IST
Jobs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

राजस्व वृद्धि में नरमी की वजह से मार्जिन और आय को चोट पहुंचने से भारतीय कंपनियां अपनी कर्मचारी लागत तर्कसंगत बनाने पर विचार कर रही हैं। देश की सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त वेतन व्यय में साल 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) में एक साल पहले की तुलना में केवल 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगातार पांचवी तिमाही में एक अंक में वृद्धि है और कम से कम 17 तिमाहियों में सबसे धीमी दर है। तुलना करें तो इन कंपनियों के संयुक्त वेतन व्यय में वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

हमारे विश्लेषण में शामिल 457 सूचीबद्ध कंपनियों ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अपने परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन कंपनियों ने तिमाही के दौरान अपने कर्मचारियों पर संयुक्त रूप से करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये खर्च किए है जबकि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 2.45 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। हमारे विश्लेषण में 25 (26 अगर हम बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनैंस को भी शामिल कर लें, जो सूचकांक में भी शामिल है) कंपनियां ऐसी हैं जो बेंचमार्क निफ्टी 50 सूचकांक का हिस्सा हैं। इस ​​विश्लेषण की कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण बुधवार को करीब 199.5 लाख करोड़ रुपये था जो उस दिन बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण का 47 प्रतिशत है। 

भारतीय कंपनियों की शुद्ध बिक्री में वेतन व्यय का हिस्सा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में घटकर 12 प्रतिशत रह गया जबकि पिछले साल यह 12.14 प्रतिशत और पांच साल का औसत 12.6 प्रतिशत था। विश्लेषकों के अनुसार वेतन वृद्धि में यह गिरावट अपेक्षा के अनुरूप है और यह शहरी खपत तथा वाहन जैसी वस्तुओं पर वैक​ल्पिक खर्चों में नजर आई मंदी में भी दिखती है।

First Published - May 9, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट