facebookmetapixel
Ramesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट

स्पाइसजेट के 25 खड़े विमान फिर से भरेंगे उड़ान

Last Updated- May 03, 2023 | 9:26 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

गो फर्स्ट की तरफ से उड़ानें रद्द किए जाने और दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के एक दिन बाद स्पाइसजेट ने ऐलान किया है कि खड़े 25 विमानों को पटरी पर लाने के लिए उसने एक योजना बनाई है।

स्पाइसजेट के बेड़े में 72 विमान हैं और इनमें से 31 स्टोरेज में हैं। 3 मई तक की जानकारी के मुताबिक, बाकी 41 विमान सेवा में हैं। यह जानकारी एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम के आंकड़ों से मिली। अगर कोई विमान 30 दिन तक एक बार भी कॉमर्शियल उड़ान नहीं भरता है तो उस विमान को स्टोरेज में रखा माना जाता है।

रोजाना 200 उड़ानों का परिचालन करने वाली गो फर्स्ट के घटनाक्रम के बाद भारतीय विमानन बाजार में शून्य पैदा हुआ है। अपने खड़े विमानों को बहाल करके स्पाइसजेट इस शून्य को भरना चाह रही है।

स्पाइसजेट ने कहा कि विमानों को बहाल करने के लिए रकम का इंतजाम सरकार की एमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) से निकासी और बेहतर नकदी अर्जन से होगी।

विमानन कंपनी इन विमानों को पटरी पर लाने के लिए पहले ही 400 करोड़ रुपये जुटा चुकी है, जिससे उसके राजस्व में और बढ़ोतरी होगी। स्पाइसजेट ने रकम की कमी के चलते 31 विमान खड़े कर दिए हैं।

दूसरी ओर, गो फर्स्ट के कुल 57 विमानों में से 25 विमान अमेरिकी कंपनी प्रैट ऐंड व्हिटनी की तरफ से इंजन सप्लाई में देरी के चलते खड़े हैं। चूंकि खड़े विमानों की संख्या समय के साथ बढ़ती गई, ऐसे में गो फर्स्ट नकदी की किल्लत से जूझने लगी। इसी वजह से दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई।

स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (MD) अजय सिंह ने कहा, हम जल्द से जल्द अपने खड़े विमानों को पटरी पर लाने पर काम कर रहे हैं। ECLGS के तहत विमानन कंपनी को मिली रकम के ज्यादातर हिस्से का इस्तेमाल इस काम में होगा, जिससे हमें आगामी पीक ट्रैवल सीजन में मदद मिलेगी।

गो फर्स्ट ने मंगलवार को इंजन विनिर्माता प्रैट ऐंड व्हिटनी को विमानन की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और गुरुवार तक की सभी उड़ानें निलंबित कर दी।

इंजन विनिर्माता के प्रवक्ता ने कहा, प्रैट ऐंड व्हिटनी अपने विमानन ग्राहकों की कामयाबी को लेकर प्रतिबद्ध‍ है और हम सभी ग्राहकों के लिए डिलिवरी की समयसीमा को लेकर प्राथमिकता बनाए हुए हैं। प्रैट ऐंड व्हिटनी, गो फर्स्ट से संबंधित मार्च 2023 के आर्बिट्रेशन नियमों का अनुपालन कर रही है। चूंकि यह मामला अभी कानूनी दायरे में है, लिहाजा हम इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकते।

Also read: Go First : कर्मचारियों को एयरलाइन कंपनी के संकट से बाहर निकलने की उम्मीद… कर रहे हैं ये उपाय

पिछले तीन साल में 3,200 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश हासिल कर चुकी गो फर्स्ट ने कहा कि इंजन विनिर्माता की तरफ से आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का अनुपालन करने से इनकार करने के बाद कंपनी दिवालिया अर्जी के लिए बाध्य हुई।

कंपनी ने कहा, इस आदेश में प्रैट ऐंड व्हिटनी को 27 अप्रैल तक कम से कम 10 स्पेयर लीज इंजन बिना किसी देरी के देने और दिसंबर तक हर महीने 10 स्पेयर लीज इंजन देने को कहा गया है ताकि गो फर्स्ट पूर्ण परिचालन की स्थिति में आ जाए और अपनी वित्तीय स्थिति बहाल कर सके।

Also read: महंगाई घटने से QSR शेयरों को मिलेगी ताकत, बदलाव के आसार

विमानन कंपनी ने कहा, एमरजेंसी आर्बिट्रेटर के आदेश के बावजूद प्रैट ऐंड व्हिटनी ऐसा करने में नाकाम रही और कहा है कि उसके पास स्पेयर लीज इंजन उपलब्ध नहीं है।
गो फर्स्ट ने आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के सामने खड़े विमानों के लिए 8,000 करोड़ रुपये मुआवजे का दावा किया था।

विमानों को खड़े किए जाने से कंपनी को राजस्व का नुकसान हुआ और अतिरिक्त 10,800 करोड़ रुपये खर्च हुए।

कंपनी के बैंकरों की बैठक हो रही है, जिसमें स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।

First Published - May 3, 2023 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट