facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

SpiceJet ने चुकाया पूरा बकाया : क्रेडिट सुइस

SpiceJet clears dues: अदालत ने कहा कि मामला तीन माह बाद सुनवाई के लिए आएगा तकि सुनिश्चित हो कि वे पहले की तरह और चूक नहीं करें।

Last Updated- March 22, 2024 | 11:14 PM IST
SpiceJet

स्विस फर्म क्रेडिट सुइस ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने 2.4 करोड़ डॉलर के भुगतान विवाद में पूरे बकाए का भुगतान कर दिया है। अदालत ने इस प्रगति के बाद मामले की सुनवाई जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दी ताकि सुनिश्चित हो कि स्पाइसजेट भुगतान में और चूक नहीं करे।

अदालत ने कहा कि मामला तीन माह बाद सुनवाई के लिए आएगा तकि सुनिश्चित हो कि वे पहले की तरह और चूक नहीं करें। क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट साल 2015 से करीब 2.4 करोड़ डॉलर के बकाया कर्ज को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले महीने विमानन कंपनी से कहा था कि वह मासिक भुगतान के अलावा 15 मार्च तक 12.5 लाख डॉलर का भुगतान और करे।

पिछले साल सितंबर में अदालत ने स्पाइसजेट को बकाए के निपटान के लिए स्विस फर्म को अतिरिक्त 30 लाख डॉलर का भुगतान छह महीने में करने की अनुमति दी थी। स्पाइसजेट पहले से ही हर महीने क्रेडिट सुइस को 5 लाख डॉलर का भुगतान कर रही थी और अदालत ने उसे छह महीने 5-5 लाख डॉलर के अतिरिक्त भुगतान का निर्देश दिया था।

 

First Published - March 22, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट