स्विस फर्म क्रेडिट सुइस ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने 2.4 करोड़ डॉलर के भुगतान विवाद में पूरे बकाए का भुगतान कर दिया है। अदालत ने इस प्रगति के बाद मामले की सुनवाई जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दी ताकि सुनिश्चित हो कि स्पाइसजेट भुगतान में और चूक नहीं करे।
अदालत ने कहा कि मामला तीन माह बाद सुनवाई के लिए आएगा तकि सुनिश्चित हो कि वे पहले की तरह और चूक नहीं करें। क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट साल 2015 से करीब 2.4 करोड़ डॉलर के बकाया कर्ज को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले महीने विमानन कंपनी से कहा था कि वह मासिक भुगतान के अलावा 15 मार्च तक 12.5 लाख डॉलर का भुगतान और करे।
पिछले साल सितंबर में अदालत ने स्पाइसजेट को बकाए के निपटान के लिए स्विस फर्म को अतिरिक्त 30 लाख डॉलर का भुगतान छह महीने में करने की अनुमति दी थी। स्पाइसजेट पहले से ही हर महीने क्रेडिट सुइस को 5 लाख डॉलर का भुगतान कर रही थी और अदालत ने उसे छह महीने 5-5 लाख डॉलर के अतिरिक्त भुगतान का निर्देश दिया था।