facebookmetapixel
Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्ट

SpiceJet ने जमा कराया 100 करोड़ रु का टीडीएस

SpiceJet Tax : SpiceJet की नकदी संकट से उबरने के लिए धन जुटाने की कोशिश जारी

Last Updated- January 31, 2024 | 10:33 PM IST
SpiceJet

स्पाइसजेट ने स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के मद में 2022-23 के लिए आयकर विभाग के पास करीब 100 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। सूत्रों ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ने बुधवार को कर्मचारियों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, कर्मचारियों को जल्द ही विमानन कंपनी के आंतरिक पोर्टल पर उनका फॉर्म-16 उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयकर रिटर्न जमा कराने के लिए कर्मचारियों को फॉर्म 16 की आवश्यकता होती है।

विमानन कंपनी के शेयरधारकों ने इस महीने इक्विटी व वॉरंट के जरिये कुल 2,241.5 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। 58 इकाइयों को इक्विटी जारी कर 1,591.5 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे जबकि पांच अन्य इकाइयों को तरजीही आधार पर 650 करोड़ रुपये के वॉरंट जारी किए जाएंगे।

पहले चरण में 26 जनवरी को कंपनी में 2,241.5 करोड़ रुपये में से 744 करोड़ रुपये डाले गए। विमानन कंपनी पिछली कुछ तिमाहियों ने नकदी संकट का सामना कर रही है।

साथ ही कंपनी पूर्व मालिक कलानिधि मारन, वित्तीय सेवा फर्म क्रेडिट सुइस, विमान के पट्टेदाताओं और इंजन पट्टेदाताओं के बकाया को लेकर कई अदालतों में मुकदमों का भी सामना कर रही है। कंपनी धन जुटाने के लिए विभिन्न रास्ते तलाश रही है।

First Published - January 31, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट