facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

स्पाइसजेट एयरबस A340 विमान लीज पर लेगी, अक्टूबर से उड़ानें शुरू होंगी

एयरलाइन ने वाइड-बॉडी एयरबस A340 लीज पर लेने का समझौता किया; सितंबर के अंत तक भारत में आने की संभावना, शुरुआती संचालन वेट लीज मॉडल पर

Last Updated- September 26, 2025 | 3:50 PM IST
SpiceJet
प्रतीकात्मक तस्वीर

लो-कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अपनी फ्लीट में एयरबस A340 वाइड-बॉडी विमान शामिल करने के लिए लीज समझौता किया है। बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए एयरलाइन अपनी क्षमता बढ़ाना चाहती है।

कंपनी ने एक बीएसई फाइलिंग में कहा कि यह विमान सितंबर के अंत तक भारत पहुंच जाएगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह से सेवाओं में शामिल हो जाएगा।

स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, “हम एयरबस A340 को अपनी फ्लीट में शामिल करके बेहद उत्साहित हैं। यह कदम हमारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देने के प्रयास का हिस्सा है। इस विमान के जरिए हम नए बाजारों में प्रवेश कर पाएंगे और अपना अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क मजबूत करेंगे।”

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने मारन और काल एयरवेज की अपील खारिज की, स्पाइसजेट से ₹1,323 करोड़ की मांग पर झटका

लीज मॉडल

शुरुआत में यह विमान वेट लीज मॉडल पर संचालित होगा और बाद में नियामकीय मंजूरी के आधार पर डैम्प लीज में बदला जाएगा।

वेट लीज: विमान के साथ उड़ान चालक दल और संचालन की जिम्मेदारी भी लीजदाता की होती है।

डैम्प लीज: विमान और पायलट लीजदाता उपलब्ध कराता है, लेकिन केबिन क्रू, मेंटेनेंस और इंश्योरेंस की जिम्मेदारी एयरलाइन की होती है।

आगे की योजना

स्पाइसजेट ने कहा कि यह वाइड-बॉडी विमान फ्लीट में एक साल से अधिक समय तक रहेगा। कंपनी दूसरे A340 विमान को लीज पर लेने के लिए भी उन्नत चरण की बातचीत कर रही है।

यह कदम ऐसे समय आया है जब हाल ही में एयरलाइन ने घोषणा की थी कि वह अक्टूबर 2025 से अपनी फ्लीट में 18 बोइंग 737 विमान, जिनमें चार 737 मैक्स शामिल हैं, जोड़ेगी।

बीएसई पर दोपहर 2:24 बजे स्पाइसजेट का शेयर 1.8 प्रतिशत गिरकर ₹29.81 पर था।

First Published - September 26, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट