facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

स्पाइसजेट एयरबस A340 विमान लीज पर लेगी, अक्टूबर से उड़ानें शुरू होंगी

एयरलाइन ने वाइड-बॉडी एयरबस A340 लीज पर लेने का समझौता किया; सितंबर के अंत तक भारत में आने की संभावना, शुरुआती संचालन वेट लीज मॉडल पर

Last Updated- September 26, 2025 | 3:50 PM IST
SpiceJet
प्रतीकात्मक तस्वीर

लो-कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अपनी फ्लीट में एयरबस A340 वाइड-बॉडी विमान शामिल करने के लिए लीज समझौता किया है। बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए एयरलाइन अपनी क्षमता बढ़ाना चाहती है।

कंपनी ने एक बीएसई फाइलिंग में कहा कि यह विमान सितंबर के अंत तक भारत पहुंच जाएगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह से सेवाओं में शामिल हो जाएगा।

स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, “हम एयरबस A340 को अपनी फ्लीट में शामिल करके बेहद उत्साहित हैं। यह कदम हमारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देने के प्रयास का हिस्सा है। इस विमान के जरिए हम नए बाजारों में प्रवेश कर पाएंगे और अपना अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क मजबूत करेंगे।”

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने मारन और काल एयरवेज की अपील खारिज की, स्पाइसजेट से ₹1,323 करोड़ की मांग पर झटका

लीज मॉडल

शुरुआत में यह विमान वेट लीज मॉडल पर संचालित होगा और बाद में नियामकीय मंजूरी के आधार पर डैम्प लीज में बदला जाएगा।

वेट लीज: विमान के साथ उड़ान चालक दल और संचालन की जिम्मेदारी भी लीजदाता की होती है।

डैम्प लीज: विमान और पायलट लीजदाता उपलब्ध कराता है, लेकिन केबिन क्रू, मेंटेनेंस और इंश्योरेंस की जिम्मेदारी एयरलाइन की होती है।

आगे की योजना

स्पाइसजेट ने कहा कि यह वाइड-बॉडी विमान फ्लीट में एक साल से अधिक समय तक रहेगा। कंपनी दूसरे A340 विमान को लीज पर लेने के लिए भी उन्नत चरण की बातचीत कर रही है।

यह कदम ऐसे समय आया है जब हाल ही में एयरलाइन ने घोषणा की थी कि वह अक्टूबर 2025 से अपनी फ्लीट में 18 बोइंग 737 विमान, जिनमें चार 737 मैक्स शामिल हैं, जोड़ेगी।

बीएसई पर दोपहर 2:24 बजे स्पाइसजेट का शेयर 1.8 प्रतिशत गिरकर ₹29.81 पर था।

First Published - September 26, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट