facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

परदेस के आसमान में परवाज भरेगी स्पाइस जेट

Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

परदेस के आसमान में परवाज भरने के लिए अपने पंख तोल रही विमानन कंपनी स्पाइस जेट को अब टाटा के सहारे का खयाल आया है। कंपनी चाहती है कि उसके निदेशक मंडल में टाटा समूह का भी प्रतिनिधित्व हो।


इसके पीछे उसकी मंशा टाटा की निपुणता और कौशल से फायदा उठाने की है।



सस्ते टिकट पर आसमान की सैर कराने वाली इस कंपनी ने अपना अरमान छिपाया नहीं है। उसके कार्यकारी चेयरमैन सिद्धांत शर्मा ने इसे जगजाहिर कर दिया है।


 उन्होंने कहा, ‘हम कब से चाहते हैं कि हमारे निदेशक मंडल में टाटा की भी शिरकत हो। हमारे लिए वाकई यह बहुत खुशी की बात होगी।’



हालांकि शर्मा यह भी जानते हैं कि टाटा के पास शायद इसके लिए वक्त नहीं होगा। इसीलिए उन्होंने कहा, ‘हालांकि टाटा के पास इसके लिए शायद ही समय हो। कोरस के अधिग्रहण के बाद अब वह जगुआर-लैंड रोवर सौदे के लिए कमर कस चुका है, इसलिए समय की कमी तो लाजिमी है।’



इसके बावजूद कंपनी टाटा का सहारा आखिर क्यों चाहती है। इस सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि आटा अगर किसी कंपनी के बोर्ड में शामिल होता है, तो वह अपना सबसे दक्ष प्रतिनिधि वहां भेजता है।


वह प्रतिनिधि उस क्षेत्र का गहरा जानकार होता है। जानकारी के साथ-साथ वह अपने साथ प्रशासनिक कौशल भी लाता है। यदि टाटा स्पाइसजेट के बोर्ड में आएगा यदि स्पाइसजेट में भी  उन्होंने कहा कि कोकरस और संभावित जगुआर लैंड रोवर सौदे के कारण हालांकि टाटा के हाथ भरे हुए हैं।


टाटा को बोर्ड में लेने के पीछे शर्मा ने तर्क दिया कि यदि वे टाटा की किसी भी कंपनी में अपने यहां से किसी को बोर्ड में देते हैं तो वह अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ होगा और उससे अच्छा निगमित प्रशासन सुनिश्चित होगा।


उन्होंने कहा कि टाटा की संस्कृति देश में सबसे अच्छी संस्कृति मानी जाती है। वे एकीकरण और अन्य कुछ क्षेत्रों में बेजोड़ हैं।


 वर्ष 2006 के अंत तक टाटा समूह की कंपनी इवार्ट इन्वेस्टमेंट ने स्पाइसजेट में सात प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी लेकिन इतना कम निवेश उसे एयरलाइनर के बोर्ड में शामिल होने की इजाजत नहीं देता।

First Published - March 9, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट