facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

कर चोरी के मामलों की जांच में तेजी

Last Updated- December 15, 2022 | 4:51 AM IST

लॉकडाउन में ढील दिए जाने के साथ ही आयकर विभाग ने चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही (जनवरी से जून) में व्हिसलब्लोअर और मुखबिरों से मिली कर चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की इस कार्रवाई से राजस्व बढ़ाने, पुराने मामलों तथा अटके मामलों की जांच आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले दिनों कर अधिकारियों को करवंचन याचिकाओं (टीईपी) से मिली अहम सूचना का इस्तेमाल शुरू करने और इन पर प्रमुखता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एक कर अधिकारी ने बताया, ‘कोविड-19 के कारण कर चोरी के विभिन्न मामलों में जांच रोक दी गई थी। लेकिन विभाग ने अब रुके मामलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे संभावित मामलों में आगे की जांच की जा सकती है।’
सीबीडीटी ने 9 जुलाई को एक पत्र में कहा था कि सरकार ने करदाताओं की सहूलियत के लिए तकनीक का उपयोग कर सेवा मुहैया कराने पर काफी जोर दिया है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। पत्र में कहा गया है, ‘बोर्ड (सीबीडीटी) को पता चला है कि कर चोरी के बहुत से मामलों में काम के भारी बोझ के कारण या तो ध्यान नहीं दिया जाता है या अधिकारी अपनी मर्जी से अचानक कोई मामला उठा लेते हैं, जिससे करदाताओं का उत्पीडऩ होता है।’ 
व्हिसलब्लोअर और मुखबिरों से करचोरी की जानकारी या शिकायतें ईमेल या पत्र के जरिये मिलती हैं, जिसमें व्यक्तियों या कंपनियों के खिलाफ कर चोरी के बारे में विस्तृत सूचना या आरोप होते हैं। पत्र में कहा गया कि बोर्ड ने यह तय किया है कि इन शिकायतों के रूप में जो महत्त्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं उनका निराकरण केंद्रीकृत ढंग से तकनीक की मदद से किया जाए।
सीबीडीटी का यह निर्देश भी है कि कर चोरी की सभी लंबित शिकायतों को 31 अगस्त तक जांच प्रकोष्ठ के पास भेज दिया  जाए। इन्हें इनकम टैक्स बिजनेस ऐप्लिकेशन मॉड्यूल (आईटीबीए) में भी दर्ज किया जाना चाहिए। आईटीबीए आकलन मॉड्यूल है, जिसके जरिये जांच नोटिस चुने और जारी किए जाते हैं तथा कर अधिकारी इस मॉड्यूल के जरिये जारी नोटिसों का सत्यापन कर सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि लंबे समय से शिकायतें लंबित होने के कारण देश भर में इनकी संख्या 10,000 के पार पहुंच गई है। कर अधिकारी ने कहा, ‘अक्सर आरोप लगाए जाते हैं कि करचोरी की शिकायतों का दुरुपयोग और करदाताओं का उत्पीडऩ किया जाता है। नई व्यवस्था से इस तरह की कोई समस्या नहीं रहेगी।’
समझा जाता है कि कर विभाग काले धन के लंबित मामले में सहयोग के लिए दूसरे देशों के कर विभागों से संपर्क कर रहा है और विदेश में लेनदेन के बारे में ब्योरा मांगा है। सूत्रों ने कहा कि कुछ बड़े मामलों में भी जांच जल्द ही शुरू हो सकती है, जिसे महामारी की वजह से रोक दिया गया था।

First Published - July 15, 2020 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट